जीएसटी कलेक्शन में 10 फीसदी का इजाफा,सितंबर माह में सरकार के खजाने में आए 1,62,712 करोड़ रुपये
चालू वित्त वर्ष के पहला छमाही में 11 फीसदी अधिक जीएसटी कलेक्शन,अप्रैल-सितंबर में 9,92,508 करोड़ रुपये कलेक्शन
सितंबर का महीन सरकार के लिए शानदार रहा। सितंबर 2023 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST कलेक्शन 1,62,712 करोड़ रुपये हुआ। पिछले साल के इसी माह की तुलना में जीएसटी कलेक्शन 10 फीसदी अधिक हुआ। इसमें से सीजीएसटी 29,818 करोड़ रुपये,एसजीएसटी 37,657 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 83,623 करोड़ रुपये कलेक्ट किया गया। आइजीएसटी के इस रकम में आयातित सामानों पर 41,145 करोड़ रुपये की टैक्स राशि शामिल है। इसके अलावा सेस 11,613 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं पर 881 करोड़ रुपये का टैक्स शामिल है।
लगातार चौथी बार रिकॉर्ड ग्रोस 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी कलेक्शन
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में यह लगातार चौथी बार है जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक दर्ज हुआ। जून में 1,61,497 करोड़ रुपये,जुलाई में 1,65,105 करोड़ रुपये,अगस्त में 1,59,069 करोड़ रुपये और सितंबर में 1,62,712 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ है।
राज्यों को जीएसटी का इतना रकम किया गया सैटल
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करे तो आईजीएसटी से 33,736 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 37,578 करोड़ रुपये एसजीएसटी के रुप में सैटल किया गया। रेगुलर सैटलमेंट के बाद राज्य और केंद्र के बीच कुल राजस्व सीजीएसटी 63,555 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 65,235 करोड़ रुपये रहा।
पहली छमाही में 11 फीसदी अधिक जीएसटी कलेक्शन
प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर 2023-24 में 11 फीसदी अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ। इस समायावधि में कुल जीएसटी कलेक्शन 9,92,508 रुपये किया गया। जबकि 2022-23 के इसी समयावधि में कुल जीएसटी कलेक्शन 8,93,334 करोड़ रुपये हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में औसतन मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपये किया गया। जबकि गत वर्ष इसी समयावधि में यह 1.49 लाख करोड़ रुपये था।
सबसे अधिक मुंबई में जीएसटी कलेक्शन
17 फीसदी की बढ़ोत्तरी के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 25,137 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ जबकि गत वर्ष यहां 21,403 करोड़ रुपये था। दूसरे स्थान पर कर्नाटक रहा जहां 20 फीसदी के इजाफे के साथ जीएसटी कलेक्शन 11,693 करोड़ रुपये हुआ।तीसरे पायदान पर तमिलनाडु रहा जहां 21 फीसदी की उछाल के साथ 10,481 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन किया गया। चौथे स्थान पर गुजरात 10,129 करोड़ रुपये और पांचवे पायदान पर हरियाणा जहां 8,009 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ। गत वर्ष की तुलना में प्रतिशत बढोत्तरी के हिसाब से लद्दाख में 81 फीसदी,मणिपुर में 47 फीसदी,तेलंगाना में 33 फीसदी और अरुणाचल प्रदेश में 27 फीसदी जीएसटी कलेक्शन किया गया।
बिहार में निगेटिव रहा जीएसटी कलेक्शन
देश के सभी राज्यों के आंकड़ों पर गौर करे तो बिहार एक ऐसा मात्र राज्य है जहां जीएसटी कलेक्शन निगेटिव में रहा। यानी कि सितंबर 2022 की तुलना में सितंबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन 5 फीसदी कम रहा। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2022 में बिहार में जीएसटी कलेक्शन 1,466 करोड़ रुपये हुआ था जो सितंबर 2023 में घटकर 1,397 करोड़ रुपये ही रह गया। हालांकि केंद्र शासित प्रदेश लक्षदीप में जीएसटी कलेक्शन में 45 फीसदी और अंडमान निकोबार द्वीपों में 30 फीसदी जीएसटी कलेक्शन निगेटिव देखा गया। वहीं असम और मेघालय में महज 2 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 3 फीसदी ही जीएसटी कलेक्शन ग्रोथ देखा गया।
2017 से लागू है GST
पुरानी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की जगह पहली जुलाई 2017 को देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया था। इसे देश में आजादी के बाद से सबसे बड़ा टैक्स सुधार माना जाता है। केंद्र सरकार के मुताबिक, आज से 6 साल पहले लागू जीएसटी ने देश के लोगों पर टैक्स का बोझ कम करने में मदद की है। सरकार ने हाल ही में जीएसटी को लेकर एक ऑफर स्कीम की शुरुआत की है।