50 वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक कल,सस्ते होंगे कैंसर दवाइयां और सिनेमा हॉल में खाने पीने की चीज़े

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में कल जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित यह बैठक कई मायनों में खास साबित होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि जीएसटी काउंसिल की 50वीं इस बैठक में कैंसर की दवाइयां और सिनेमा हॉल में खाना पीना सस्ता हो सकता है। यानी फिल्म देखने के साथ अगर आपने वहां कुछ खाने पीने का प्लान बनाया है तो आपके लिए ये खबर काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा बैठक में SUV गाड़ियों में 22% पर सेस लगाने को लेकर भी सफाई जारी हो सकती है।

इन सेवाओं के लिए 28 फीसदी जीएसटी लगाने पर चर्चा व फैसला संभव

जीएसटी काउंसिल की अर्धशतकीय बैठक में ऑनलाईन गेमिंग, कैसिनों, हॉर्सरेसिंग पर 28% जीएसटी लगाने को लेकर एक बार फिर से चर्चा हो सकती है। कौंसिल के एजेंडे में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन और रूल्स पर अंतिम मुहर लगाने और बोगस कंपनियों पर सख्ती बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल है।

 

इन सामानों और सेवाओं पर जीएसटी घट सकता है

कैंसर की दवा Dintuvximab का इम्पोर्ट सस्ता हो सकता है। सूत्रों से मिले जानकारी के मुताबिक 12% के बजाय IGST जीरो करने पर फैसला हो सकता है। आपको बता दे कि इस दवा की एक डोज़ करीब 63 लाख रूपए का पड़ता है। इसके अलावा मेडिसिन और फूड फॉर स्पेशल मेडिसिन पर भी IGST कम होगा। 5% और 12% IGST लगाने की बजाय इसे जीरो करने की सिफारिश की गई है।

सिनेमा हॉल में पॉप कॉर्न या अन्य फूड खाना सस्ता होगा

उम्मीद की जा रही है कि कल होने वाली जीएसटी की बैठक में सिनेमा हॉल में मिलने वाले फूड एंड बेवरेजेज पर 5% GST संभव है।अभी AC रेस्टोरेंट की तर्ज पर 18% तक GST चुकाना पड़ता है।उम्मीद की जा रही है कि Take Away के तर्ज पर 5% GST चुकाने की मंजूरी मिल सकती है।

इन मुद्दों पर जारी हो सकता है स्पष्टीकरण

SUVs और MUVs पर 22% Cess लगाने पर सफाई आ सकती है। स्पष्टीकरण दी जा सकती है कि 4 मीटर से ज्यादा लंबे, 1500 CC क्षमता के इंजन वाले SUVs माने जाएंगे। साथ ही 170 mm ग्राउंड क्लियरेंस वाली कारों को SUVs की कैटेगरी में माना जा सकता है।इन सभी पैरामीटर को पूरा करने वाली कारों पर 22% Cess लगेगा।अभी कैटेगरी के मुताबिक सभी ऑटो कंपनियां वसूल रही है सेस। इसके अलावा ONDC में e-Commerce पर TCS काटने को लेकर सफाई आ सकती है।नेटवर्क में शामिल सभी Apps की बजाय TCS कटौती सेलर की जिम्मेदारी का स्पष्टीकरण आ सकता है। इसके अलावा माना जा रहा है कि कल होने वाली बैठक में कई सारे लंबित मुद्दों पर भी चर्चा होगी।ऑनलाईन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्सरेसिंग पर एक बार फिर चर्चा होगी। GoM यानी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में 28% GST लगाने को लेकर कोई आम राय नहीं बन पाई थी।

बैठक में ये मुद्दे भी रहेंगे अहम

स्टील स्क्रैप पर RCM(RCM-Reverse Charges Mechanism)के तहत ITC देने के लिए कमेटी का गठन संभव है। स्टील कंपनियां को स्टील स्कैप पर ITC क्लेम करने में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा GST ट्रिब्यूनल के गठन को अंतिम रूप देने के लिए कौंसिल में चर्चा होगी। ट्रिब्यूनल की कितनी और कहां कहां बेंच खुलेगी इस पर भी फैसला संभव है। ट्रिब्यूनल्स से जुड़े रूल्स और रेगुलेशन को अंतिम रूप दिया जा सकता है । यही नहीं फेक रजिस्ट्रेशन और फेक क्लेम को लेकर कंप्लायंस सख्त हो सकता है।बोगस कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रोकने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं।फिजिकल वेरिफिकेशन और बायोमैट्रिक लागू करने पर फैसला संभव है।

Related Articles

Back to top button