महाराष्ट्र के 5 जिलों में 557 किसानों ने किया आत्म हत्या (Suicide)
जनवरी-जून 2024 के दौरान अमरावती,अकोला,बुलढाना,वाशिम और यवतमाल में साढ़े 500 से अधिक किसानों ने खुदकुशी की हैं।
एक तरह मोदी सरकार किसानों की आय दोगुना करने,खेती किसानी को सीधे बाजार से जोड़ने, कृषि को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ने पर बल दे रही वही महाराष्ट्र के अमरावती एडमिनिस्ट्रेशन डिवीजन से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 माह में इस क्षेत्र से 557 किसान आत्म हत्या(Suicide) करने को मजबूर हुए।
अमरावती जिले में किसानों ने सबसे अधिक आत्म हत्याएं की
आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के पांच जिलों अमरावती,अकोला,बुलढाना,वाशिम और यवतमाल में साढ़े 500 से अधिक किसानों ने खुदकुशी(Suicide) की हैं। अमरावती डिविजनल कमिश्नरेट द्वारा तैयार किए गए रिपोर्ट के मुताबिक अमरावती जिलें में सबसे अधिक 170 किसानों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।वहीं यवतमाल में 150,बुलढाना में 111,अकोला में 92 और वाशिम में 34 किसान आत्म हत्या(Suicide) करने को मजबूर हुए।