10 हजार रुपये से कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन Itel P55 लांच,जाने क्या है स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने दो वैरिएंट में 5 जी स्मार्टफोन लांच किया

10000 रुपये से भी कम कीमत पर 5जी स्मार्ट फोन लांच कर तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी आईटेल ने डिजीटल क्रांति ला दिया है। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में फोन को लांच कर सबको चौका दिया। कंपनी के अरिजीत तालपात्रा ने लांच करते हुए कहा कि इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लांच किया है।

Itel P55 5जी स्मार्टफोन की कीमत

आइटेल ने पी 55 को दो वैरिएंट में लांच किया है। एक 4GB+4GB RAM के साथ  64 जीबी ROM और दूसरी 6GB+6GB RAM के साथ 128 जीबी ROM। पहले स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 9,699 रुपये और दूसरे वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।

Itel P55 5जी स्मार्टफोन की ये स्पेसिफिकेशन इसे यूनिक बनाता है

इस सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कई फीचर्स इसे यूनिक बनाता है।

  • मीडिया टेक डायमेंसिटी 6080 ओक्टाकोर प्रोसेसर। इस सीगमेंट में अन्य दूसरी कंपनियां 6020 ओक्टाकोर प्रोसेसर चिप ही देती है।
  • NRCA से लैश यह स्मार्टफोन लो नेटवर्क एरिया में भी बेहतर परर्फोम करेगी।
  • 50 मेगा AI डुअल कैमरा
  • 18 वॉट फास्ट चार्जिंग 500 mAH बैटरी
  • 90 Hz refresh rate
  • Side mounted फिंगर प्रिंट सेंसर
  • 1 बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की दो साल तक की गारंटी
  • 6.6 इंच HD+ वाटर ड्रॉप 90 Hz refresh rate Display
  •  दो रंगों गैलेक्सी ब्लू और मिंट ग्रिन में उपलब्ध
  • 10 ,5जी बैंड को यह सपोर्ट करता है।

Related Articles

Back to top button