8 अप्रैल सेंसेक्स के लिए शानदार रहा, सेंसेक्स 74,869 और निफ्टी ने 22,697 का रिकॉर्ड स्तर को टच किया

ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई

हफ्ते के पहले कारोबारी के दिन यानी 8 अप्रैल को शेयर बाजार में बहार देखने को मिला। सेंसेक्स ने 74,869 अंक और निफ्टी ने 22,697 अंक के स्तर को छुकर एक नया कीर्तिमान बनाया। हालांकि बाद में थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 494 अंक की उछाल के साथ 74,742 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 152 अंकों की तेजी रही और ये 22,666 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत तक के आंकड़ों पर गौर करे तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिला।

5 अप्रैल को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी गई थी

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 5 अप्रैल को शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिला था। सेंसेक्स 20 अंक की तेजी के साथ 74,248 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी मे कोई बढ़त या गिरावट नहीं देखने को मिला था और ये फ्लैट 22,513 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिला था।

Related Articles

Back to top button