शेयर बाजार हुआ धड़ाम,सेंसेक्स 467.99 अंक गिरकर 65,527.64 और निफ्टी 144.85 अंक लुढ़ककर 19,508.65 अंकों से कारोबार शुरू
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। कारोबारी हफ्ते के शुरूआती दिन शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 467.99 अंक गिरकर 65,527.64 और निफ्टी 144.85 अंक लुढ़ककर 19,508.65 अंकों के स्तर पर आज कारोबार करना शुरू किया। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में बिकवाली और 2 में तेजी देखने को मिल रही हैं। हालांकि आज के कारोबारी दिन में थोड़ी देर बाद शेयर बाजार में सुधार देखने को मिल रहा है। समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स 311.32 अंक गिरकरर 65,684.31 अंकों और निफ्टी 97.55 अंक गोता लगाकर 19,555.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ये है टॉप गेनर कंपनियों के शेयर
MCX India के शेयर में आज 4.63 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है और यह 2,133 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं Delta Corp का शेयर भी 3.30 रुपये चढ़कर 142.30 रुपये और Metropolis का शेयर 2.27 फीसदी ऊपर उठकर 1504.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जबकि Indiabulls HSG का शेयर 1.77 रुपये की उछाल के साथ 175.10 पर कारोबार कर रहा हैं।
ये है टॉप लूजर कंपनियों के शेयर
टॉप लूजर कंपनियों के शेयरों की बात करे तो GMR Airports के शेयर 5.19 फीसदी तक टूटककर 58.54 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं PNB के शेयर भी 3.84 फीसदी गिरकर 73.80 रुपये और L&T Finance के शेयर 3.67 फीसदी गोता लगाकर 132.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं Adani Ports के शेयर में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 3.58 फीसदी टूटकर 800.70 अंक के स्तर पर बना हुआ है।
इससे पहले गत सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में थी तेजी
इससे पहले शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 364 अंक की तेजी के साथ 65,995 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी में भी 107 अंकी तेजी देखने को मिली थी। और यह 19,653 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी और 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।