मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान,मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा के चुनाव तारीखों का ऐलान,जानिए कहां कब चुनाव होंगे और कब आयेंगे परिणाम
पांच राज्यों राजस्थान,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,तेलंगाना और मिजोरम विधान सभा के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका हैं।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश,राजस्थान,मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंंबर को चुनाव होंगे। जबकि राजस्थान में 23 नवंबर,मध्य प्रदेश में 17 नवंबर,तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को विधान सभा चुनाव होंगे। भारतीय चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन पांच विधानसभा चुनावों की तैयारी,चुनाव और मतगणना की तारीखों और वोटर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन सभी पांच राज्यों के चुनावों का परिणाम 3 दिसंबर आएगा।
राज्य विधानसभा सीट चुनाव तारीख
मध्य प्रदेश 230 17 नवंबर
छत्तीसगढ़ 90 7 और 17 नवंबर
राजस्थान 200 23 नवंबर
तेलंगाना 119 30 नवंबर
मिजोरम 40 7 नवंबर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने पीसी कर जानकारी दी कि इन पांच राज्यों में कुल 16 करोड़ मतदाता वोट दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में 8.2 करोड़ पुरूष मतदाता और 7.8 करोड़ महिला मतदाताओं की संख्या हैं। 60.2 लाख ऐसे वोटर्स होंगे जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मिजोरम में 8.52 लाख वोटर्स,छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़,मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़,राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ वोटर्स हैं। इन सभी पांच राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे। जबकि 1.01 लाख बूथों में वेबकास्टिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी।