शेयर बाजार लाल निशान पर कर रहा है कारोबार
सेंसेक्स 378 अंक और निफ्टी 105 अंकों की गिरावट के साथ कर रहा है कारोबार
हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार करता दिख रहा है। समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स 378.04 अंकों की बढ़त के साथ 66,030.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 105.65 अंक लुढ़ककर 19,688 के स्तर पर दिखाई दे रहा है। त्योहारी सीजन शुरू होने वाले है इससे पहले ही सोने ने अपनी चमक बिखरना शुरू कर दिया है। सोने का भाव अभी भी 58 हजार से अधिक बना हुआ है। आंकड़ों पर गौर करे तो सोना 58,075 रुपया प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। वहीं चांदी 70 हजारी की राह पर है। चांदी फिलहाल 69,518 रुपए प्रति किलो बना हुआ है।
ये है टॉप गेनर कंपनियों के शेयर
HDFC AMC के शेयर 4.87% की बढ़त के साथ 2887.10 रुपए के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। वहीं Metropolis के शेयर 4.5% चढ़कर 1574.35 रुपए पर दिखाई दे रहा है। NMDC के शेयर 2.33% की उछाल के साथ 162.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जब कि Vodafone Idea के शेयर भी आज अपने निवेशकों को 2%से अधिक का प्रॉफिट दे रहा है। कंपनी का शेयर 2.10 ऊपर उठकर 12.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
ये है टॉप लूजर कंपनियों के शेयर
वहीं MphaSis कंपनी के शेयर में काफी दबाव देखने को मिल रहा है। कंपनी का शेयर 3.58% टूटकर 2,368 रुपए पर कारोबार कर रहा है। Adani Enterprises के शेयर भी 2.71% गिरकर 2,438.50 रुपए के स्तर पर दिखाई दे रहा है। वहीं Infosys के रिजल्ट जारी होने के बाद आज इसके शेयर में बिकवाली देखने को मिल रहा हैं। कंपनी का शेयर 2.57% टूटकर 1,427.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा Info Edge के शेयर भी 2.47% गोता लगा कर 4,136 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर दिखाई दे रहा है।