अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन
9-14 साल के लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर का टीका मुफ्त
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा आज पेश किए गए अंतरिम बजट भाषण में देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए उम्मीद के अनुरूप घोषणाएं देखने को नहीं मिली. हालांकि देश में 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा यू-विन प्लेटफॉर्म के तहत टीकाकरण को और बढ़ावा दिया जायेगा। इसके तहत अब सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए 9-14 साल की बालिकाओं को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा।
आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़ी घोषणा
केंद्रीय वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत के तहत अब सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को लाया जाएगा।यहीं नहीं सक्षम आंगनबाड़ी से आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा। पोषण 2.0 के अमल में तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा अंतरिम बजट में मातृत्व और बाल विकास के लिए एक समग्र योजना बनाने की बात कही गई है।
महिलाओं को ये उम्मीदें भी थी
चुनावी साल होने और महंगाई का बोझ से परेशान महिलाओं को उम्मीद थी कि महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेशन की वैलिडिटी बढ़ सकती है जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। इसकी वैलिडिटी अब भी 2025 बनी रहेगी। महिला किसानों के लिए अलग से सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी की उम्मीद थी। मनरेगा में महिला श्रमिकों के लिए हिस्सेदारी और दिहाड़ी बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं हुआ और यह अभी भी 221 रुपये प्रति दिन पर बरकरार है।