ऑल टाइम हाई पर Gold Price,10 ग्राम सोना करीब 70 हजार
चांदी भी ऑल टाइम हाई 77,594 रुपये के स्तर को छूआ
सोने-चांदी पर निवेश करने वाले निवेशक लगातार मालामाल हो रहे हैं। 4 अप्रैल यानी गुरुवार को भी सोना नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। 10 ग्राम सोना 572 रुपये महंगा होकर 69,936 रुपये का हो गया। हालांकि कारोबार बंद होने पर सोना 538 रुपये के इजाफे के साथ 69,902 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। जनवरी 2024 से अब तक सिर्फ 3 महीने में ही सोने के दाम(Gold Price) में 6600 रुपये बढ़ चुके है। आपको बता दे कि 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपये पर था।
चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड
चांदी भी आज अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। गुरुवार यानी 4 अप्रैल को कारोबार बंद होने पर चांदी 1743 रुपये महंगी होकर 79,337 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई।एक दिन पहले ये 77,594 रुपये पर थी। चांदी ने इससे पहले बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था।
सोने की चमक बढ़ने के पीछे ये है कारण
वर्ष 2024 में दुनियाभर में मंदी की आशंका जताई गई है। वहीं दूसरी तरफ शादी के सीजन से सोने की मांग बढ़ रही है। दुनिया भर के केंद्रीय बैंक लगातार सोना खरीद रहे हैं,जिससे सोने की कीमते(Gold Price) लगातार आसमान छू रही है। रुस-यूक्रेन,इजरायल-फिलिस्तीन सहित जियोपॉलिटिकल टेंशन बनी हुई है।
इस वर्ष सोना 80 हजार के स्तर को छू सकता है
मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने में और तेजी देखने को मिल सकती है। इसके चलते इस के आखिर तक सोना(Gold Price) 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं चादी भी 90 हजार प्रति किलोग्राम के स्तर को छू सकता है।