सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट,निफ्टी भी 30 अंक से अधिक लुढ़का

4 अप्रैल को ऑल टाइम हाई लेवल को छूने के बाद शेयर बाजार में आज बिकवाली का दौर,सेंसेक्स 74164 और निफ्टी 22,486 अंकों पर कर रहा है कारोबार

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में आज मामूली बिकवाली का दबाव बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स करीब 70 अंक गिरकर 74149 अंक और निफ्टी 25 अंक लुढ़ककर 22487 अंकों पर कारोबार कर रहा है। हालांकि निफ्टी बैंक और निफ्टी मिडकैप 100 हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी देखी जा रही है

टाटा कैमिकल्स के शेयर करीब 5 फीसदी चढकर 1146 रुपये पर कारोबार कर रहा है, वहीं आईजीएल के शेयर में भी करीब 4 फीसदी उझाल के साथ 454 रुपये पर कारोबार कर रहा है। गोदरेज प्रोपर्टीज के शेयर 3 फीसदी ऊपर उठकर 2482 रुपये और एसबीआई कार्ड के शेयर 4 फीसदी से अधिक बढ़कर 723 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का दबाव

बीपीसीएल के शेयर 2 फीसदी टूटकर 586 रुपये पर बना हुआ है। जबकि मुथूट फाइनेंस के शेयर भी करीब 2 फीसदी टूटकर 1637 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं डालमिया भाारत के शेयर में भी करीब 2 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है और यह 1991 रुपये और बजाज फाइनेंस के शेयर 1.60 फीसदी लुढ़ककर 7167 रुपये पर कारोबार करता दिख रहा है

Related Articles

Back to top button