भाजपा का घोषणा-पत्र,जुमला पत्र है-मल्लिकार्जुन खरगे,राहुल गांधी,तेजस्वी यादव,आतिशी ने भी उठाए सवाल
इससे पहले कांग्रेस,समाजवादी पार्टी,राजद सहित तमाम राजनीतिक दलों ने पहले ही अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने में महज अब 4 दिन रह गए है। 19 अप्रैल को चुनाव के पहले चरण का मतदान है। इसके पहले भाजपा ने 14 अप्रैल यानी रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपनी घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपने संकल्प पत्र की थीम ‘भाजपा का संकल्प, मोदी की गारंटी’ रखी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने मुफ्त राशन योजना को भी अगले पांच साल तक बढ़ाने की बात कही। संकल्प पत्र में बीजेपी ने ‘GYAN’ पर फोकस किया है। जिसका अर्थ G-गरीब, Y-युवा, A-अन्नदाता (किसान) और N-नारी शक्ति से है। भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर विपक्ष की भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस घोषणापत्र से साफ होता है कि बीजेपी के पास जनता को देने के लिए कुछ नहीं है।
घोषणा पत्र में बेरोजगारी और महंगाई का कोई जिक्र नहीं-कांग्रेस
भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, “…अपने कार्यकाल में उन्होंने(पीएम मोदी) ऐसा कोई बड़ा काम नहीं किया जिससे देश की जनता, युवाओं, किसानों को लाभ हो… महंगाई इतनी बढ़ गई है… उसकी उन्हें फिक्र नहीं है… उन्होंने(पीएम मोदी) पहले जो ट्रेलर बताया है उसमें ना डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी की बात की गई और ना ही गैस सिलेंडर की… इससे साबित होता है कि उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ खास नहीं है… हम(कांग्रेस) फूड सिक्योरिटी एक्ट लाए… आपने अगर हमारे दिए गए राशन में 5 किलो की बढ़ोतरी की है तो वो कोई उपकार नहीं है…”
पीएम मोदी झूठ बोलकर पिछले 2 चुनावों में जीत हासिल की अब नहीं चलेगा
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 सालों में ये अहमदाबाद से मुंबई तक करीब 500 किमी तक बुलेट ट्रेन चला नहीं सके …ये कब कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से असम तक बुलेट ट्रेन चलाएंगे। पीएम मोदी सिर्फ झूठ बोलकर पिछला दो चुनाव जीते है लेकिन अब ये नहीं चलेगा….उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने 2 करोड़ सलाना नौकरी देने और 15 लाख रुपये हर एक के बैंक खाते में डालने का वादा किया था….पीएम मोदी को इन पर भी बोलना चाहिए।
बेरोजगारी का जिक्र कर राहुल गांधी ने दागे भाजपा के घोषणा पत्र पर सवाल
भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तीखे सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा के घोषणा-पत्र और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब हैं – महंगाई और बेरोजगारी। लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती। INDIA का प्लान बिलकुल स्पष्ट है – 30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को 1 लाख की पक्की नौकरी। युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वो कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में ‘रोजगार क्रांति’ लाएगा।
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया एकाउंट X पर लिखा
न पुरानी गारंटियों की जवाबदेही,
केवल खोखले शब्दों की हेराफेरी !
“मोदी की गारंटी” = जुमलों की वारंटी
14 तारीख़, 14 सवाल —
युवाओं के लिए सालाना 2 करोड़ नौकरियों देने का क्या हुआ?
किसानों की आय दोगुनी करने का क्या हुआ?
किसानों के MSP पर Cost + 50% का क्या हुआ?
हर बैंक अकाउंट में 15-15 लाख का क्या हुआ?
SC-ST पर 46% व 48% अपराध क्यों बढ़ा?
महिला आरक्षण लागू करने व महिला अत्याचार रोकने का क्या हुआ?
100 नई SMART Cities का क्या हुआ?
2020 तक गंगा सफ़ाई का क्या हुआ?
2022 तक हर परिवार के सर पर छत का क्या हुआ?
2022 तक सबको 24×7 बिजली देने का क्या हुआ?
2022 तक भारत को $5 Trillion अर्थव्यवस्था बनाने का क्या हुआ?
“लाल आँख” व “मैं देश नहीं झुकने दूँगा” का क्या हुआ?
2022 तक 40 Cr युवाओं को स्किल ट्रेनिंग का क्या हुआ?
पहली बुलेट ट्रेन का क्या हुआ?
इसलिए …2024 में पूरा भारत, जुमलेबाजों को हराएगा।
केवल INDIA को जिताएगा,
न्याय का परचम लहराएगा !
आप पार्टी ने भी बीजेपी के घोषणापत्र को बताया ‘जुमला पत्र’
भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “आज भाजपा ने घोषणापत्र नहीं बल्कि ‘जुमला पत्र’ पूरे देश को दिया है। क्योंकि 10 साल सरकार चलाने के बाद भी वे अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाए… 25% युवा बेरोजगार हैं… महंगाई अपनी चरम सीमा पर है… आज एक आम परिवार के लिए घर चलाना लगभग असंभव हो गया है… जितना खर्चा पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना पर हुआ है वो दिल्ली के स्वास्थ्य बजट से भी कम है… इसी ‘जुमला पत्र’ में कहा गया था कि किसानों की आय दोगुना करेंगे। आज वो वादा गायब हो गया… इस घोषणापत्र में MSP कानून की बात तक नहीं की गई है…”।
कहीं भी नौकरी और रोजगार का ज़िक्र नहीं- तेजस्वी यादव,राजद
राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी घोषणा पत्र पर तीखे सवाल उठाए हैं। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के घोषणाप पत्र में कहीं भी नौकरी और रोजगार का ज़िक्र नहीं है। ना ही महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को हटाने अथवा कम करने का ज़िक्र है। भाजपा के घोषणा पत्र में देश के 60 फ़ीसदी युवाओं, 80% किसानों और देश के लगभग 6 लाख 40 हजार से अधिक गांवों के लिए कुछ भी नहीं है। पिछड़े और गरीब राज्यों के विकास एवं उत्थान के लिए भी इसमें कुछ नहीं है। जिन राज्यों से लोकसभा के सबसे अधिक सांसद आते है उन राज्यों के विकास के लिये कुछ भी नहीं है। ये अपने घोषणा पत्र में नौकरी, रोजगार, युवा, किसान, जवान और गांव को पूर्णत: भूल गए है।