पीएम मोदी ने भाजपा के घोषणा पत्र को किया जारी,70 साल से अधिक बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुरू होने में महज 4 दिन रह गए है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल यानी रविवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। भाजपा ने इसे भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी नाम दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा,केंद्रीय मंत्री अमित शाह,राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमन मौजूद रहे। भाजपा घोषणा पत्र की पहली कॉपी गुजरात,हरियाणा और छत्तीसगढ़ से आए ऐसे लोगों को दिया गया जो केंद्र सरकार की पिछली किसी न किसी योजना का फायदा ले चुके हैं। यहीं नहीं भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 साल में किए वादे और उन्हें पूरा करने पर बना एक विडियो भी जारी किया।
पीएम मोदी ने पिछले 10 साल का लेखा-जोखा भी पेश किया
इस मौके पर पीएम मोदी ने करीब 46 मिनट का भाषण दिया। अपने भाषण में मोदी ने पिछले 10 साल के कामकाज का लेखा जोखा देते हुए कहा कि-हमने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई,महिला आरक्षण जैसे वादे पूरे किए। मोदी ने 2024 के घोषणा पत्र यानी मोदी की गारंटी के वादे गिनाए। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में 70 साल से अधिक के किसी भी वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। गरीबों को 3 करोड़ मकान बना कर दिया जाएगा। और गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को 2029 तक बढ़ाने की गारंटी दी जा रही है। मोदी ने कहा कि 4 जून को नतीजे आने के तुरंत बाद भाजपा के संकल्प पत्र पर काम शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार ने 100 दिन के कार्ययोजना पर काम भी शुरू कर दिया है। साथ ही मोदी ने कहा कि देश की महत्त्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है।
भाजपा घोषणा पत्र में हर एक वर्ग का जिक्र
भाजपा के संकल्प पत्र में GYAN का जिक्र किया गया है। जिसका अर्थ है गरीब,युवा,अन्नदाता यानी किसान और नारी शक्ति के लिए मोदी की गारंटी। घोषणा पत्र में जिक्र किया गया है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न-योजना अगले पांच साल तक यानी 2029 तक मुफ्त राशन दिया जायेगा। गरीब की थाली की सुरक्षा के लिए प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड बनाया जाएगा।स्लम री-डेवलपमेंट के तहत -झुग्गी झोपडी वाले गरीबों को पक्का घर देंगे। पीएम उज्जवला योजना जारी रहेगी। नारी शक्ति के लिए भी घोषणा पत्र में काफी स्थान दिया गया है। तीन करोड़ लखपति दीदीयां बनाने का लक्ष्य। वुमन सेल्फ हेल्प ग्रुप को सर्विस सेक्टर से जोड़ेंगे।सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुंचाया जायेगा। कामकाजी महिलाओं के लिए इंडस्ट्रियल और कमर्शियल क्षेत्रों में हॉस्टल बनाएंगे,जहां चाइल्ड केयर की सुविधा भी मिलेगी। स्पोर्ट्स में महिलाओं की भागादारी बढ़ाने के लिए योजना लाएंगे। महिलाओं के लिए पब्लिक टॉयलेट का निर्माण और रखरखाव,महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए एनीमिया,कैंसर के लिए अभियान चलाएंगे।नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं की भागादारी सुनिश्चित करेंगे।पुलिस स्टेशनों में शक्ति डेस्क का विस्तार किया जाएगा। इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम और हेल्प लाइन 112 की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
किसानों के लिए भी संकल्प पत्र में कई वादे
संकल्प पत्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये की वार्षिक सहायता जारी रखा जाएगा।फसल बीमा योजना के तहत फसलों के नुकसान की जांच के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। फसलों के एमएसपी में की गई बढ़ोत्तरी को जारी रखा जाएगा। श्री अन्न को बढ़ावा देकर भारत को दुनिया का न्यूट्रीहब बनाया जाएगा। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा और कस्टम हायरिंग के केंद्र बढ़ाए जाएंगे। कृषि इंफ्रास्ट्रक्चरल मिशन,सिंचाई क्षमताओं का विस्तार,स्टोरेज फैसिलिटी को बढ़ाया जाएगा। भूमि को उपजाऊ बनाए रखने के लिए नैनो यूरिया का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा। पशुओं के लिए चारा बैंक और मिल्क कूलर सुविधा का विस्तार किया जाएगा। देशी पशुओं की बीमारियों से सुरक्षा और नस्लों का संरक्षण करेंगे।
सिनियर सिटिजन और मिडिल क्लास के लिए भी लुभावने वादे
70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सरकारी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। पोर्टल के जरिए सीनियर सिटीजन अपना नॉलेज और अनुभव साझा कर सकेंगे। सरकारी सेवाओं की पोस्टल और डिजिटल नेटवर्क के जरिए घर तक पहुंच सुनिश्चित किया जाएगा। इस वर्ग के लोगों को डिजिटल सशक्तिकरण के तहत यूपीआई और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम की ट्रेनिंग दिया जाएगा। बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कैंप लगाने की व्यवस्था की जाएगी। राज्य सरकारों के साथ मिलकर तीर्थ यात्रा को सुगम बनाया जाएगा। मिडिल क्लास के लिए भी कई वादों का जिक्र किया गया है। हायर एजुकेशन के लिए नए आईआईटी,आईआईएम,एम्स की स्थापना की जाएगी। स्किल डेवलपमेंट के लिए इंटर्नशिप लाया जायेगा।इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत मॉडर्न सड़क,रेल,एयरपोर्ट,इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन और 6 जी तकनीक पर फोकस बढ़ाया जाएगा। अपना घर होने का सपना पूरा किया जाएगा। कम कीमत पर रजिस्ट्रेशन कराने के साथ साथ आसानी से नक्शा पास कराने की सुविधा दी जाएगी। कम कीमत पर आवास,घर,स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार और स्वरोजगार के लिए सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।
श्रमिक वर्ग का भी संकल्प पत्र में रखा गया ख्याल
हर एक मजदूरों को मिलने वाली न्यूनतम सैलरी की समीक्षा की जाएगी। पोस्ट ऑफिस और डिजिटल इंडिया के जरिए सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर ऑटो-टैक्सी और अन्य ड्राइवरों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। प्रवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन और स्पेशल ट्रेन सेवा की व्यवस्था किया जाएगा। पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले मजदूरों को लोन देने की सुविधा जारी रहेगी। राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रक ड्राइवरों के लिए नई योजना की शुरूआत की जाएगी।
भाजपा के संकल्प पत्र में ये अहम वादे भी किए गए
देश भर में न्याय संहिता को लागू किया जाएगा और सीएए का कार्यान्वयन किया जाएगा। भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा।सेना की क्षमता बढ़ाई जाएगी। मेक इन इंडिया के तहत भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाएगा। ट्रांसजेंडरों को भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे मे लाया जाएगा। भगवान राम की विरासत को संरक्षण और प्रचार किया जाएगा। सीडीएस पद के बाद सैन्य थिएटर कमांड की स्थापना की जाएगी। भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्यता हासिल करवाने की कोशिश किया जाएगा। एमएसएमई वर्ग के लिए नियमों और कानूनों का सरलीकरण,किफायती बीमा प्रोडक्ट शुरू किया जायेगा। और मत्स्य संपदा योजना का विस्तार किया जाएगा। बीमा और सी-वीड व मोती की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।