सोना और होगा महंगा, निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है सोना

ईरान-इजरायल तनाव के बीच निवेशकों के बीच चिंताएं बढ़ रही है,लिहाजा वे सोना-चांदी में निवेश को सुरक्षित मान रहे है।

जनवरी 2024 से सोने और चांदी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। नित्य दिन सोना और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर को छूते जा रहे हैं। वैश्विक स्तर से लेकर घरेलू स्तर तक सोने के दाम अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है। ना सिर्फ सोना बल्कि चांदी में भी रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है। ऐसे में ईरान-इजरायल के बीच चल रहे युद्ध से सोने के दाम में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। विषय के संबंधित जानकार का भी कहना है कि इससे सोने और चांदी की चमक और बढ़ेगी।

शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना

12 अप्रैल यानी शुक्रवार को कॉमेक्स गोल्ड जून वायदा के लिए 2,308.8 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस था,जबकि MCX पर सोने की कीमत 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। यह अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है। वहीं चांदी की कीमत मई वायदा के लिए MCX पर 86,126 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था। आंकड़ों पर गौर करे तो फरवरी के दौरान करीब 10 प्रतिशत और अप्रैल में 5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।

10 दिनों में सोने के दाम 3765 रुपये बढ़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 74 हजार रुपये के पार पहुंच गई है। सोने के दाम सिर्फ अप्रैल में यानी करीब 9 दिनों में 70605 रुपये प्रति 10 ग्राम से 3765 रुपये बढ़कर 74,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सर्राफा बाजार में 1 अप्रैल को चांदी 78 हजार रुपये प्रति किलो थे, लेकिन अब 85,500 रुपये प्रति 10 किलो तक पहुंच चुका है।

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है

शादियों में सोने की खरीद और इस्तेमाल का पारंपरिक चलन रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शादी का सीजन शुरू होने से सोने और चांदी की मांग में अच्छी बढ़ोत्तरी हो सकती है। आंकड़ों पर गौर करे तो साल 2023 में 1037.4 टन सोना और चांदी की खरीद हुई थी और 2022 में 1081.9 टन की खरीदारी हुई थी। जानकारों की माने तो साल 2024 में रिकॉर्ड खरीदारी देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button