सोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 10 ग्राम सोने की कीमत 73,514 रुपये

ईरान-इजराइल युद्ध सहित भू-राजनीतिक तनाव के बीच 1 जनवरी 2024 से 10,212 रुपये महंगा हुआ सोना

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी 16 अप्रैल को सोना ने नया ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक,मंगलवार को 10 ग्राम सोना 701 रुपये महंगा होकर 73,514 रुपये पर जा पहुंचा है। आंकड़ों पर गौर करे तो 1 अप्रैल से 16 अप्रैल यानी 15 दिनों में सोने के दाम में 4,550 रुपये महंगा हो गया है।

सोने के साथ चांदी की चमक भी बढ़ी

मंगलवार को चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है। एक किलोग्राम चांदी का भाव 180 रुपये चढ़कर 83,632 रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले 12 अप्रैल को चांदी ने 83,819 रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया था

इजराइल-ईरान जंग के बीच सोने के दाम में बढ़ोत्तरी का ट्रेंड जारी

इजराइल-ईरान के बीच तनाव 1 अप्रैल 2024 को शुरू हुआ था। और तब सोने का भाव 68,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं अब 16 अप्रैल को सोना 73,514 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी पिछले 15 दिनों में ही सोने का भाव 4,550 रुपए तक महंगा हो गया है। मामलों से जुड़े जानकार भी मानते है कि इजराइल-ईरान तनाव के बीच सोने में आगे और तेजी देखने को मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि साल के अंत तक अगर सोने चांदी के भाव में ऐसे ही तेजी चलती रही तो सोना 85 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच सकता है।

 

Related Articles

Back to top button