गर्मी की छुट्टियों में घर जाने या सैर-सपाटे का प्लान बना रहे है तो रेलवे ने किया है आपके लिए खास इंतजाम
भारतीय रेलवे कुल 9111 अतिरिक्त फेरों के लिए ट्रेनों की व्यवस्था करने जा रही है। ये पिछले साल के फेरों से 2742 फेरे अधिक होगा
गर्मी की छुट्टियां अगले माह यानी मई से शुरू होने वाली है। इन छुट्टियों में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है तो वो है ट्रेनों में कंफर्म टिकट की व्यवस्था। चूंकि गर्मी की छुट्टियां लंबे समय तक होती है ऐसे में अपने घरों से दूर रह रहे परिवारजन भी अपने घर लौटना चाहते है। इसके अलावा कई ऐसे परिवार होते है जो सैर-सपाटा के लिए प्लान बनाते हैं। ऐसे में इन यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने इस बार खास इंतजाम किया है। यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने इस साल कुल 9111 अतिरिक्त फेरो का इंतजाम किया है। साल 2023 में रेलवे ने कुल 6369 फेरों का इंतजाम किया था। आंकड़ों पर गौर करे तो रेलवे ने इस साल 2742 अधिक फेरों का इंतजाम किया है। यात्री इन अतिरिक्त ट्रेनों में टिकट बुक करने के लिए रेलवे टिकट काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
इन राज्यों के लिए चलाए जाएंगे 9111 अतिरिक्त फेरे
रेलवे के सभी जोनल को सूचित किया जा चुका है। ये जोनल इस साल की गर्मी की छुट्टियों में तमिलनाडु,महाराष्ट्र,गुजरात,ओडिशा,पश्चिम बंगाल,बिहार,उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,झारखंड,मध्य प्रदेश,राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से और के लिए अतिरिक्त ट्रेन फेरों का इंतजाम करेगी। इस व्यवस्था से यात्रियों के भीड़भाड़ को मैनेज करना आसान होगा वहीं यात्रियों को भी कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद अधिक होगी।
जोनल आधारित अतिरिक्त फेरों का ब्यौरा-
जोनल रेल निर्धारित अधिसूचित फेरे
मध्य रेलवे 488
पूर्वी रेलवे 254
पूर्व मध्य रेलवे 1003
पूर्वी तट रेलवे 102
उत्तर मध्य रेलवे 142
पूर्वोत्तर रेलवे 244
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे 88
उत्तर रेलवे 778
उत्तर पश्चिम रेलवे 1623
दक्षिण मध्य रेलवे 1012
दक्षिण पूर्व रेलवे 276
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 12
दक्षिण पश्चिम रेलवे 810
दक्षिणी रेलवे 239
पश्चिमी मध्य रेलवे 162
पश्चिमी रेलवे 1878
यात्रियों के लिए रेलवे ने किया है ये भी खास इंतजाम
चूंकि गर्मी की छुट्टियों में भीषण गर्मी होती है ऐसे में रेलवे ने अपने सभी जोनल को निर्देश दिया है कि वे यात्रियों के लिए पर्याप्त पीने की पानी का व्यवस्था करे। भीड़भाड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने और सभी गतिविधियों पर पैनी नज़र रखने के लिए सीनियर अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। सामान्य श्रेणी के बोगियों में प्रवेश के लिए यात्रियों को कतारबद्ध व्यवस्था किया जाएगा। इन यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा गतिविधियों पर नियंत्रण करने और यात्रियों को वास्तविक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में कुशल आरपीएफ की तैनाती की जाएगी।
भगदड़ से बचने के लिए ये होगा बंदोबस्त
रेलवे स्टेशनों में भीड़भाड़ को नियंत्रण करने के लिए कई लेयर सुरक्षा के इंतेजाम किया जाएगा। भारी भीड़-भाड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने और नियंत्रित करने के लिए सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।