ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद औंधे मुंह गिरा सेंसेक्स और निफ्टी,सेंसेक्स 73,878 अंक और निफ्टी 22,475 अंक पर बंद
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार यानी 3 मई को घरेलू शेयर बाजार में काफी उठा-पटक देखने को मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईटी शेयरों में गिरावट के चलते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 1,217 अंक तक लुढ़क गया। सेंसेक्स ने आज ऑल टाइम हाई का स्तर 75,095 के स्तर को छूआ था। कारोबार के अंत तक 732 अंक की गिरावट के साथ 73,878 अंकों पर बंद हुआ। इसके 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली। जबकि एनएसई की निफ्टी-50 भी 250 अंक से अधिक का गोता लगाया। इससे पहले शुरूआती कारोबार में निफ्टी भी ऑल टाइम हाई 22,794 अंक तक पहुंच गया था। निफ्टी 172 अंक लुढ़ककर 22,475 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से बजाज फाइनेंस के शेयर में छह प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई। एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को सबसे अधिक लाभ हुआ। भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। वहीं अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
इससे पहले कल यानी 2 मई शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 128 अंक की बढ़त के साथ 74,611 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 43 अंक की तेजी रही। ये 22,648 के स्तर पर बंद हुआ था।