नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, 996 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स ऑल टाइम हाई 80893 पर पहुंचा,निफ्टी भी 200 से अधिक के स्तर पर पहुंचा
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में मंदी है. COFORGE LTD, MphasiS, TCS और Persistent के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़े
सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाई को छूआ है। सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा ऊपर उठकर 80,893 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी भी 270 अंक चढ़कर 24,592 के रिकॉर्ड शीर्ष स्तर पर पहुंच गया। हालांकि ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार थोड़ा नरमी के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 740.75 अंकों की बढ़त के साथ 80,638.09 और निफ्टी 229.75 की तेजी के साथ 24545.70 पर कारोबार कर रहा है।
ये रहे टॉप गेनर
COFORGE LTD के शेयर 7.16 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 5961.65, TCS के शेयर 6.15 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 4165, MphasiS के शेयर 2718 और Persistent के शेयर 241 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। टीसीएस ने गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी को 12,040 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 10 रुपये का लाभांश का भी ऐलान किया है।
ये रहे टॉप लूजर
आईओसी के शेयर 4.18 फीसदी टूटकर 167.15,वोडोफोन आईडिया के शेयर 2.78 फीसदी गिरकर 16.10 रुपये,एबीबी इंडिया के शेयर 2.67 फीसदी लुढ़ककर 8231.75 और पॉवर फाइनेंस के शेयर भी 2.34 फीसदी मंदा रह कर 557.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।