हरे निशान के साथ शेयर बाजार की शुरूआत,निफ्टी ने बनाया ऑल टाईम हाई

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन यानी 15 जुलाई को हरे निशान से हुई है। शुरूआती कारोबार में निफ्टी ने जहां ऑल टाईम हाई के स्तर को छूआ वहीं सेंसेक्स भी 146 अंक चढ़कर 80,680 पर कारोबार करना शुरू किया। कारोबार के दौरान इसने 24,598 का स्तर छुआ। फिलहाल ये 80.50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 24,582.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।वहीं सेंसेक्स में भी 209 अंक की बढ़त है। ये 80,720 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज IT, मेटल और ऑटो शेयर्स में ज्यादा तेजी है।

ये रहे टॉप गेनर

ओरेकल फिन सर्व के शेयर में 5.44 फीसदी का उछाल हुआ और यह 11,131.60 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अपोलो टायर्स के शेयर 4.66 फीसदी चढ़कर 542.95, ओरविंदो फार्मा के शेयर 4.91 फीसदी ऊपर उठकर 1392 और एल्केम लैब के शेयर 3.58 की तेजी के साथ 5381.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं।

ये रहे टॉल लूजर

क्यूमिन्स के शेयर 2.13 फीसदी गिरकर 3869.75, एस्ट्राल लिमिटेड के शेयर 2.21 फीसदी लुढ़कर 2251.55, एस्कोर्ट्स कुबोटा के शेयर 0.48 टूटकर 3895 और श्री सीमेंट्स के शेयर 161 की कमजोरी के साथ 27,219.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

पिछले हफ्ते यानी शुक्रवार ,12 जुलाई को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 80,893 और निफ्टी ने 24,592 का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि, बाद में बाजार रिकॉर्ड हाई से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 622 अंक चढ़कर 80,519 और निफ्टी 186 अंक चढ़कर 24,502 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button