ऑल टाईम हाई बनाकर टूटा शेयर बाजार,सेंसेक्स 738 अंक गिरकर 80,604 और निफ्टी 269 अंक लुढ़ककर 24,530 अंक पर बंद

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी 19 जुलाई को शेयर बाजार ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,587 और निफ्टी ने 24,853 का स्तर छुआ। हालांकि, इसके बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 738 अंक की गिरावट के साथ 80,604 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 269 अंक की गिरावट रही, ये 24,530 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी देखने को मिली।

आज के कारोबार में ये शेयर हरे निशान पर बंद हुए

इंफोसिस के शेयर में 1.99 फीसदी का उछाल देखने को मिला और 1792.95 पर बंद हुआ। जब कि MphasiS के शेयर भी 1.42 फीसदी चढ़कर 2873.55 के स्तर पर बंद हुआ।  एस्ट्राल लिमिटेड के शेयर भी 1 फीसदी उठकर 2272.10 पर बंद हुआ और आईटीसी के शेयर में भी 0.91 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

इन कंपनियों के शेयर्स ने किया निराश

परसिसटेंट के शेयर 6.39 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 4583.45 पर बंद हुआ। वहीं क्यूमिन्स के शेयर 6.25 फीसदी गिरकर 3559.45 ,एमसीएक्स के शेयर 5.99 फीसदी लुढ़ककर 3824.15 और मदरसन के शेयर भी 5.93 फीसदी टूटकर 192 के स्तर पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button