सेंसेक्स 102.57 अंक की गिरावट के साथ 80,502.08,निफ्टी 21.65 अंक गिरकर 24,509.25 पर बंद
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट, रिलायंस के शेयर 3 फीसदी और विप्रो के शेयर 7 फीसदी तक टूटा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन मंगलवार को संसद में आम बजट 2024-25 पेश करेंगी। उससे ठीक एक दिन पहले सोमवार यानी 22 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 102.57 अंक की गिरावट के साथ 80,502.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 में भी 21.65 अंक की गिरावट रही, ये 24,509.25 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में कारोबार 50-50 देखने को मिला। 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली।
इन कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरे
विप्रो के शेयर सोमवार को औंधे मुंह गिरा। कंपनी का शेयर 9.22 फीसदी यानी 51.40 रुपये गिरकर 505.80 पर बंद हुआ। वहीं कोटक महिंद्रा के शेयर 3.52 फीसदी लुढ़कर 1757.55 रुपये,रिलायंस का शेयर भी 3 फीसदी टूटकर 3001.35 रुपये और बिरलासॉफ्ट के शेयर भी 2.77 फीसदी की मंदी के साथ 703.85 रुपये पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी
इंडियन होटल्स के शेयर में 7.35 फीसदी का उछाल देखा गया और यह 620.35 फीसदी पर बंद हुआ। वहीं हिंद कॉपर के शेयर 4.73 फीसदी चढ़कर 322.35 रुपये,अतुल के शेयर 4.67 फीसदी उठकर 7272.95 रुपये और पीएल इंडस्ट्री के शेयर भी 4.51 फीसदी चढ़कर 4008.10 रुपये पर बंद हुआ।
शुक्रवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले शुक्रवार यानी 19 जुलाई को शेयर बाजार ने लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,587 और निफ्टी ने 24,853 का स्तर छुआ। हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 738 अंक की गिरावट के साथ 80,604 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 269 अंक की गिरावट रही, ये 24,530 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी देखने को मिली थी।