झारखंड के तीन दुश्मन-JMM, कांग्रेस और RJD, झारखंड में गरजे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन सियासी पारा तेजी से ऊपर उठ रहा है। तमाम राजनैतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज झारखंड दौरे पर थे। इस्पात नगरी जमशेदपुर में परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि झारखंड के तीन दुश्मन हैं, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी।
पीएम ने बताया,आखिर क्यों जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी झारखंड के है दुश्मन
जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजद तो अलग झारखंड बनने के बाद से ही बदला ले रही है। वहीं कांग्रेस को झारखंड से नफरत है। इतने साल सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए कुछ नहीं किया। साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि अगर आप प्रदेश का विकास चाहते हैं तो भारतीय जनता पार्टी को मौका दीजिए। महापरिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ी है। तुष्टिकरण की राजनीति में ये लोग सबसे पहले दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाते हैं।
660 करोड़ रुपये से अधिक रकम के रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
इससे पहले प्रधानमंत्री ने रांची एयरपोर्ट से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर 6 वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई । पीएम मोदी ने कहा कि देश दुनिया से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री काशी आते है। वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से अब इन यात्रियों के पास अवसर होगा कि वे बाबाधाम देवघर भी दर्शन करने जा सकेंगे। वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत से ना सिर्फ पूर्वी भारत के अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी बल्कि इससे व्यवसायियों, प्रोफेसनल्स और छात्रों को भी फायदा मिलेगा। इससे झारखंड के पर्यटन को भी नई ऊंचाईयां मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि देवघर जिले में मधुपुर बाय-पास का आज शिलान्यास किया गया है,प्रोजेक्ट पूरा होने से दिल्ली-हावड़ा मेन लाईन में होने वाली बाधा को दूर किया जा सकेगा। और इससे गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा समय कम हो जायेगा। हजारीबाग मे कोचिंग डिपो के बनने से कोचिंग स्टॉक रिपेयर भी करना आसान होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 32 हजार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण लाभार्थियों को सेंक्शन लेटर भी दिए।
इस खबर को भी पढ़े…गाजियाबाद में हजारों जिंदगियां खतरे में, गुस्साए लोगों ने किया NH-24 जाम
खराब मौसम की वजह से सड़क के रास्ते प्रधानमंत्री पहुंचे जमशेदपुर
पहले ये सभी कार्यक्रमों की शुरुआत पीएम मोदी खुद टाटानगर रेलवे स्टेशन से करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। जिसके बाद वो सड़क मार्ग से जमशेदपुर गए। रांची से 135 किमी जमशेदपुर की यात्रा की। इस दौरान रांची टाटा हाइवे पर जगह जगह उनके स्वागत और एक नजर देखने के लिये कार्यकर्ता तो पहुंचे ही आम लोग भी काफी उत्साहित नजर आये। भारी बारिश के कारण बिष्टुपुर मेन रोड से गोपाल मैदान तक होने वाला उनका रोड शो भी रद्द कर दिया गया।