सेंसेक्स ऑल टाईम हाई 85,789 और निफ्टी 26,207 का स्तर छुआ
सेंसेक्स के 30 शेयर में उछाल निफ्टी-50 के 44 शेयर में तेजी
शेयर बाजार ने आज यानी 26 सितंबर को लगातार 7वें दिन ऑल टाइम हाई के स्तर को छुआ। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सेंसेक्स ने 85,433 और निफ्टी ने 26,075 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 226 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 85,396.44 और निफ्टी 50 58.55 अंक की तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई 26061 के आस-पास ही कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 और निफ्टी के 50 शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सभी 30 शेयरों में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मारूति और टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे तेजी देखी जा रही है। वहीं बजाज फिनसर्व,एसबीआई लाईफ,टाटा कंज्यूमर,एलटीआईएम,एचडीएफसी लाईफ,एचसीएल टेक्नोलॉजी,टाटा स्टील जैसे कंपनियों के शेयरों में उछाल का ट्रेंड देखा जा रहा है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों के आंकड़ों पर गौर करे तो टीसीएस,एनटीपीसी,पॉवर ग्रिड,आईटीसी,रिलायंस,बजाज फाइनेंस,भारती एयरटेल,आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी निवेशकों को खूब भा रहे हैं।
सेंसेक्स तारीख स्तर
ऑल टाईम हाई 26 सितंबर 2024 85789
ऑल टाईम हाई 25 सितंबर 2024 85247
ऑल टाईम हाई 23 सितंबर 2024 84928
निफ्टी तारीख स्तर
ऑल टाईम हाई 26 सितंबर 2024 26207
ऑल टाईम हाई 25 सितंबर 2024 26032
क्लोजिंग हाई 24 सितंबर 2024 25940
ये खबर भी पढ़े…ऑल टाइम हाई पर सोना: 10 ग्राम सोने की कीमत 75,248 रुपए
एशियाई बाजारों में भी तेजी
एशियाई बाजारों का रुख करे तो वहां भी आज तेजी है। जापान के निक्केई में 2.49% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.71% की तेजी है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.58% बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इससे पहले 25 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.70% गिरकर 41,914 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 0.043% बढ़कर 18,082 पर बंद हुआ। S&P 500 में 0.19% की गिरावट रही। जानकारों का मानना है कि फिलहाल ऐसी कोई स्थिति बनता नहीं दिख रहा है जिससे शेयर बाजार में अचानक बहुत ज्यादा उतार या चढ़ाव होता दिखेगा। हालांकि ये अंदेशा है कि एफआईआई का रूझान चीन और हॉन्गकॉन्ग जैसे शेयर बाजारों की तरफ बढ़े। लेकिन भारतीय शेयर बाजार में घरेलू निवेशकों का रूझान अभी भी बना रहेगा,जिससे शेयर बाजार में तेजी बनी रहेगी। कुछ जानकारों का मानना है कि जियो पोलिटिकल टेंशन खासकर मिडिल ईस्ट टेंशन और वैश्विक चिंताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता ज्यादा देखी जा रही है लिहाजा इन सब कारकों का असर भारतीय बाजार मेंं बहुत कम देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि कारोबारी सप्ताह के अंत तक निफ्टी-50 अपने ऑल टाईम हाई 27000 के स्तर को छू ले।