Onion Price: 840 मीट्रिक टन प्याज की चौथी खेप दिल्ली पहुंची
प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लग सकेगा। रेल रेक से प्याज दिल्ली लाया गया। इन प्याजों को सोनीपत स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखा जायेगा।
इससे पहले तीन रेल रेक से प्याज दिल्ली मंगवाई जा चुकी है
प्याज की कीमतों(Onion Price) को काबू में रखने के लिए तीन रेल रेक से प्याज मंगवाई जा चुकी है। 1600 मीट्रिक टन प्याज की पहली खेप लेकर कांदा एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को दिल्ली पहुंची थी। वहीं 840 मीट्रिक टन प्याज की दूसरी खेप 30 अक्टूबर को दिल्ली पहुंची थी। जबकि 730 मीट्रिक टन प्याज की तीसरी खेप 12 नवंबर को दिल्ली पहुंची थी। चौथी खेप पहुंच चुकी है। वहीं 720 मीट्रिक टन प्याज से लदा रेल रेक की पांचवी खेप 18 नवंबर को नासिक से चल चुकी है और 21 नवंबर तक दिल्ली पहुंच जाएगी। दिल्ली के अलावा रेल रेक के जरिए चेन्नई और गुवाहाटी के लिए भी प्याज की ढुलाई की जा चुकी है। उत्तर पूर्वी राज्यों में प्याज की कीमतों को स्थिर या कम रखने के लिए इस सप्ताह प्याज से भरा एक और रेल रेक चलाए जाने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा 840 मीट्रिक टन से लदा प्याज का रेल रेक अगले 2 से 3 दिनों में लखनऊ पहुंचाने की भी योजना है। उपभोक्ता मामलों के विभाग,एनसीसीएफ और नफेड के अधिकारी हाल ही में नासिक विजिट कर स्थिति का जायजा लिया था। मकसद है कि देशभर में जरुरत के हिसाब से प्याजों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।
नासिक से मंगवाए गए प्याज का स्टोरेज सोनीपत में होगा
उत्तर भारत में प्याज की कीमतों(Onion Price) को नियंत्रण में रखने के लिए नासिक से मंगवाए गए प्याज को सोनीपत के कोल्ड स्टोरेज में स्टोर किया जाएगा। ताकि पंजाब,हरियाणा,चंड़ीगढ़,हिमाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर और दिल्ली जैसे उत्तरी भारतीय राज्यों में जरुरत के अनुसार प्याज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
सरकार ने 4.7 लाख टन रबी प्याज की खरीद कर चुकी है
प्याज की कीमतों(Onion Price) को स्थिर रखने के मकसद से सरकार ने इस साल 4.7 लाख टन रबी प्याज की खरीद कर चुकी है। सरकार ने इन प्याजों को 5 सितंबर से ही देश के बड़े मंडियों में इन प्याजों को रिलीज करना शुरू कर दिया गया हैं। इसके अलावा खुदरा बाजार में 35 रुपए किलों प्याज की बिक्री भी की जा रही है। सरकार अबतक नासिक से कंज्यूमिंग स्टेट के लिए 1.5 लाख टन प्याज डिस्पेच कर चुकी है।
आने वाले समय में प्याज की कीमतें होगी धड़ाम
कृषि और किसान कल्याण विभाग के एसेस्मेट के मुताबिक देश में पिछले साल के मुकाबले 34 फीसदी अधिक प्याज की बुआई की गई है। इस साल 3.82 लाख हेक्टेयर भूमि पर खरीफ प्याज की बुआई की गई है। जबकि गत वर्ष सिर्फ 2.84 लाख हेक्टेयर जमीन पर प्याज की बुआई की गई थी। इससे आने वाले समय में प्याज की कीमतों(Onion Price) को काबू में रखने में मदद मिलेगी।
ये खबर भी पढ़े…..Share Market: सेंसेक्स 240 और निफ्टी 65 अंक चढ़कर बंद