Gautam Adani पर अमेरिका में Rs. 2110 Cr.रिश्वत और धोखाधड़ी का आरोप
गौतम अडाणी पर आरोप है कि सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय अधिकारियों को ₹2110 करोड़ की रिश्वत ऑफर की है।
बिज़नेस टाइकून गौतम अडाणी (Gautam Adani) की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही है। पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अब न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत देने आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2110 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे हैं।
अडाणी ग्रुप ने आरोपों को निराधार बताया
इस पर अडाणी ग्रुप ने बयान जारी करते हुए सभी आरोपों को आधारहीन बताया है। ग्रुप ने कहा – ‘अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्टर्स के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं। हम उनका खंडन करते हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हमारी कंपनी हर संभव कानूनी सहारा लेगी। जिन देशों में हमारा कारोबार है,हमने वहां की गवर्नेंस,पारदर्शिता और नियमों का पालन किया है। हम सभी स्टेकहोल्डर्स और कर्मचारियों को आश्वत करते हैं कि हम कानून का पालन करने वाले संगठन हैं।
अमेरिका में केस चलने का ये है कारण
अडाणी(Gautam Adani) पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए उन्होंने अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। अमेरिका में मामला इसलिए दर्ज हुआ क्योंकि परियोजना में अमेरिका के निवेशकों का पैसा लगा था और अमेरिकी कानून के तहत उस पैसे को रिश्वत के रूप में देना अपराध है। वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने हमारे बोर्ड मेंबर्स गौतम अडाणी और सागर अडाणी के खिलाफ न्यूयार्क डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में क्रिमिनल केस किया है और एक सिविल कंप्लेन दर्ज की है। अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने हमारे बोर्ड के सदस्य विनीत जैन को भी इस क्रिमिनल केस में शामिल किया है।
कांग्रेस ने जेपीसी जांच की मांग की
गौतम अडाणी(Gautam Adani) पर रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद कांग्रेस ने ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच कराए जाने की मांग की है। कांग्रेस महा सचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस की ओर से अडाणी और उनसे जुड़े अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाना उस मांग को सही ठहराता है जो कांग्रेस पार्टी जनवरी 2023 से कह रही है।
अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट
अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। अडाणी एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा 20 की गिरावट है। जबकि, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 18.95% की गिरावट है। कंपनी का शेयर टूटकर 1145 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 20 फीसदी टूटकर 697.25 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा अडाणी पावर के शेयर भी 9.62 फीसदी टूटकर 473.70 के स्तर पर बंद हुआ।
ये खबर भी पढ़े….Onion Price: 840 मीट्रिक टन प्याज की चौथी खेप दिल्ली पहुंची