दिल्ली एनसीआर में सस्ता नंदिनी दूध (Nandini Milk) और दही लांच
नंदिनी ब्रांड ने चार वैरायटी के दूध और दही लांच किया। दिल्ली एनसीआर में अमूल और मदर डेयरी से सस्ता दूध और दही की बिक्री शुरू।
दिल्ली एनसीआर में भी नंदिनी दूध(Nandini Milk) और इसके उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन यानी केएमएफ की नंदिनी ब्रांड ने दावा किया है कि उनका दूध ना सिर्फ प्योर है बल्कि मौजूदा अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतों से काफी सस्ता भी है। हाल के दिनों मे देखा गया है कि अमूल और मदर डेयरी ने कुछ समय के अंतराल पर दूध और दूध से बने उत्पादों के दाम बढ़ाते रहे हैं। लेकिन अब इन दोनों कंपनियों को भी अपना सेल स्ट्रेटजी में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हालांकि अभी नंदिनी दूध सिर्फ दक्षिण भारत के राज्यों तक ही सीमित हैं। लेकिन अब फेडरेशन उत्तर भारत में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में चार वैरायटी का दूध और दही लांच किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिल्ली में कंपनी के दूध और दही को लांच किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-दुनियां के लोग रहते है, अब उन्हें सस्ता और प्योर दूध व दही मिल सकेगा।
अमूल से सस्ता है नंदिनी का दूध(Nandini Milk) और दही
नंदिनी ब्रांड ने दूध और दही के दाम अमूल से कम रखे हैं। कंपनी ने गाय के दूध के 1 लीटर के दाम 56 रुपये रखी है। कंपनी का फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपए प्रति लीटर है। जबकि टोंड दूध 55 रुपये प्रति लीटर रखा गया है। यहीं नहीं कंपनी ने दही की कीमत महज 74 रुपये प्रति किलो रखी है। 1 लीटर अमूल ताजा 56 रुपए और गाय का दूध प्रति लीटर 57 रुपए पर मिल रहा है। अमूल के दही की कीमत भी नंदिनी के मुकाबले ज्यादा है। वहीं, मदर डेयरी ने भी अमूल के बाद मूल्यवृद्धि की थी। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपए प्रति लीटर, टोन्ड 56 रुपए प्रति लीटर और डबल टोंड दूध 50 रुपए प्रति लीटर से हिसाब से मिलता है।
नंदिनी दूध वजन दाम
गाय दूध 160 एमएल 10 रुपए
गायदूध 500 एमएल 28 रुपए
गाय दूध 1 लीटर 56 रुपए
गाय दूध 6 लीटर 336 रुपए
समृद्धि दूध 500 एमएल 33 रुपए
समृद्धि दूध 1 लीटर 67 रुपए
समृद्धि दूध 6 लीटर 402 रुपए
शुभम् दूध 500 एमएल 30 रुपए
शुभम् दूध 1 लीटर 61 रुपए
सम्पूर्ण दूध 500 एमएल 27 रुपए
सम्पूर्ण दूध 1 लीटर 55 रुपए
दही 400 ग्राम 33 रुपए
दही 1 किलोग्राम 74 रुपए
बटर मिल्क ——- 10 रुपए
अमूल और मदर डेयरी को सीधे टक्कर
नंदिनी के आने से गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के अमूल और मदर डेयरी का मार्केट प्रभावित होगा। कंपनियों में प्रतियोगिता बढ़ेगी और इसकी पूरी संभावना है कि बाजार पर कब्जे के लिए प्राइज वॉर भी देखने को मिले। यदि नंदिनी ब्रांड के उत्पादों का स्वाद दिल्लीवासियों को पसंद आता है और उसकी बिक्री जोर पकड़ती है, तो अमूल एवं मदर डेयरी को अपने सेल स्ट्रेटजी में बदलाव करना होगा। उनके पास दो ही विकल्प होंगे, या तो कीमतों में कमी लाई जाए या फिर कोई अनोखी स्कीम निकाली जाये। दोनों हालातों में फायदा आम दिल्ली-एनसीआर वालों को ही होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि 26 नवंबर को बंगलुरू मे इडली और डोसा बैटर भी पेश किया जाएगा।
फिलहाल इन शहरों और राज्यों में नंदिनी दूध(Nandini Milk) और दूध से बने उत्पाद की बिक्री
KMF नंदिनी ब्रांड फिलहाल अपने प्रोडक्ट्स कर्नाटक,महाराष्ट्र(मुंबई,नागपुर और सोलापुर सहित),गोवा,हैदराबाद,चैन्नई और केरल में बिक्री करता हैं। यहीं नहीं फेडरेशन 25 देशों मे मिल्क पाउडर और घी निर्यात करती है। कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब 25 हजार करोड़ रुपए का हैं। केएमएफ हर दिन 95 लाख लीटर दूध खरीदता है और उपभोक्ताओं से प्राप्त 80 फीसदी धन सीधे किसानों को लौटा देता हैं।
ये खबर भी पढ़े….Rahul Gandhi-गौतम अडाणी गिरफ्तार हो,सेबी चेयरपर्सन पर केस चले