रिलायंस के शेयर 52 सप्ताह के ऑल टाइम हाई पर,जाने क्या है कारण
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 8 जुलाई को रिलायंस स्ट्रैटजिक इंवेस्टमेन्ट्स लिमिट्स को अलग कर नई कंपनी जियो फाइनेन्सियल सर्विसेज बनाएगी। RIL के हर शेयरहोल्डर्स को नई कंपनी का एक शेयर दिया जायेगा
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त उछाल देखा गया। रिलायंस के शेयरों में आज 4 फीसदी से अधिक की तेजी आई। 10 जुलाई को शुरूआती कारोबार में आरआईएल सेंसेक्स की टॉप गेनर रही है। आज सुबह 10.36 बजे रिलायंस के शेयर 4.57 फीसदी चढ़कर 2754 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसी के साथ कंपनी ने 18 लाख करोड़ रुपये का मार्केटकैप हासिल कर लिया। गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में 18 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप रिलायंस ने हासिल किया था।
रिलायंस शेयर की खरीददारी के पीछे ये है कारण
आरआईएल अपनी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिट्स को अलग करके एक नई कंपनी बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए कंपनी ने 20 जुलाई की तारीख तय की है। इस डीमर्जर के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर के बदले RSIL के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाला एक फुली पेडअप इक्विटी शेयर मुफ्त मिलेगा। नई कंपनी बनने के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिट्स का नाम बदल कर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कर दिया जायेगा।