सोने और चांदी के भाव गिरे, ये है वजह
कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव11.26 बजे 141 रुपये यानी कि 0.24 फीसदी गिरकर 58,642 रुपये प्रति 10 ग्राम
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने में नरमी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव11.26 बजे 141 रुपये यानी कि 0.24 फीसदी गिरकर 58,642 रुपये प्रति 10 ग्राम था। डॉलर इंडेक्स मजबूती का असर सोने के दामों में पड़ा। इससे पहले बीते शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई थी,जिससे सोने में मजबूती दिखी थी। आज सुबह सोना कमजोरी के साथ खुला और खबर लिखे जाने तक लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है।
सोने-चांदी की नरमी पर निवेश फायदेमंद
ग्लोबल कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड फ्यूचर्स 10 जुलाई को 2.9 डॉलर यानी 0.15 फीसदी गिरकर 1929.60 डॉलर प्रति औंस था। जानकार बता रहे है कि इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में सोने में गिरावट पर खरीददारी की रणनीति अपनानी चाहिए। कमोडिटी एक्सचेंज MCX बीते हफ्ते गोल्ड फ्यूचर्स में 1.03 फीसदी तेजी आई थी। और यह 59,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं सिल्वर फ्यूचर्स 3.27 फीसदी चढ़कर 71,333 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में सोना 0.17 फीसदी यानी 100 रुपये गिरकर 58,682 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 0.14 फीसदी यानी 102 रुपये गिरकर 71,208 रुपये प्रति किलो कारोबार कर रहा है।