चुनाव को लेकर बच्चों को जागरूक करेंगे चाचा चौधरी,चुनाव आयोग की अनूठी पहल

आम चुनाव 2024 और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतदान अधिक से अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग मतदाताओं के बीच जागरुकता बढ़ाने का काम करती है। इसके लिए चुनाव आयोग पत्र-पत्रिकाओं,टीवी चैनलों और डिजीटल माध्यम का सहारा लेती रहती है। लेकिन बच्चों के बीच चुनाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार अनूठा प्रयास करने जा रही है। आयोग द्वारा शुरू किए गए इस पहल के तहत अब कॉमिक्स कैरेक्टर चाचा चौधरी जिनका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है,विशालकाय और मजबूत साबू ,राका,धमाका सिंह,बिल्लू और अन्य दूसरे हास्यपात्र अब बच्चों को चुनाव के बारे में जागरूक करेंगे। ये पात्र देश के बच्चों को बतायेंगे कि चुनाव में मतदान की क्या जरूरत और इसका महत्त्व क्या है।

इसी कड़ी में प्राण कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित कॉमिक बुक “चाचा चौधरी और चुनावी दंगल” का आज चुनाव आयोग द्वारा विमोचन किया गया। पुस्तक विमोचन के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़ी तस्वीरे साझा की। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि “चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है” और उनके दुर्जेय बुद्धि का उपयोग अब भारतीय चुनाव आयोग के SVEEP प्रभाग द्वारा किया जायेगा।

 

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी कि इसकी 30,000 प्रतियांं मुफ्त वितरित की जाएगी। यहीं नहीं लाखों बच्चें इसे डिजीटल रुप में भी देख सकेंगे। इस कॉमिक में चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर 10 लघु कथाएं हैं।

Related Articles

Back to top button