शेयर बाजार में गिरावट पर लगा लगाम,सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कर रहा है कारोबार
चालू सप्ताह में लगातार तीन दिनों से जारी गिरावट के बाद शेयर बाजार आज थम गया है। शेयर बाजार आज हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी 45 अंक यानी करीब 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 19787 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि सेंसेक्स 176 अंक यानी करीब 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 66,406 के स्तर पर दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिनों के आंकड़ों पर गौर करे तो अंतिम 3 कारोबारी दिन में सेंसेक्स में 1300 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी।
बर्जर पेंट्स के शेयर से निवेशकों ने जमकर कूटा प्रॉफिट
आज के टॉप गैनर शेयर कंपनियों की बात करे तो बर्जर पेंट्स टॉप पॉजिशन पर है। कंपनी के शेयर 7.5 फीसदी से अधिक चढ़ा। बर्जर का शेयर 47.29 रुपये चढ़कर 674 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं कैनरा बैंक का शेयर 5 फीसदी यानी 17.80 रुपये चढ़कर 382.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वोडाफोन आइडिया के शेयर में भी खरीदारी देखी गई। इसके शेयर 5 फीसदी का उछाल के 11.40 रुपये पर कारोबार करता दिख रहा है। इसके अलावा बैंक ऑफ बडौदा के शेयर से भी निवेशक गदगद दिख रहे है। इसके शेयर में भी 4 फीसदी से अधिक बढ़त देखने को मिल रही है।
ग्लैनमार्क के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली
टॉप लूजर की बात करे तो निरमा के हाथों ग्लैनमार्क कंपनी की बिकने की खबरों के बीच इसके निवेशकों में निराशा देखने को मिली। कंपनी का शेयर करीब 3.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रहा है। ग्लैनमार्क का शेयर 27 अंक गिरकर 801 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इन्फो एज के शेयर में 2.43 फीसदी,पॉवर ग्रिड के शेयर में 2.43 फीसदी और एल्केम लैब के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी जा रही हैं।