साल 2030 से पहले 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य हासिल कर लेगा भारत-नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह

केंद्र की मोदी सरकार लगातार वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतो की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है। केंद्रीय ऊर्जा और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने उम्मीद जताई है कि साल 2030 डेडलाइन से पहले ही 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य हासिल हो जायेगा। उद्योग समूह फिक्की द्वारा आयोजित एनर्जी ट्रांजिशन समिट 2023 को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वजह से अगर दो साल का नुकसान नहीं हुआ होता तो अबतक लक्ष्य का 50 फीसदी हासिल किया जा चुका होता। भारत के पास फिलहाल 424 गीगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता है जिसमें 180 गीगावाट नॉन फोसिल फ्यूल भी शामिल है।

 

Related Articles

Back to top button