आज भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी,पावर फाइनेंस के शेयर में अच्छी बिकवाली

शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (27 सितंबर) को भी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर 65,700 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 50 अंकों की गिरावट देखी जा है और ये 19,600 के करीब है। हालांकि बाद में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक में मामूली सुधार के साथ 158.95 अंक गिरकर 65,786.52 अंकों पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी फी 39.55 अंक की गिरावट के साथ 19,625.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

ये है शेयर बाजार के टॉप गेनर

पावर फाइनेंस के निवेशक काफी गदगद है। कंपनी के शेयर में आज 6.38 फीसदी यानी कि 14.95 रुपये चढ़कर 249.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं आरईसी के शेयर भी 5.69 फीसदी की उछाल यानी 15.35 रुपये प्रति शेयर की बढ़त के साथ 282.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है। तीसरे पायदान पर मनाप्पुरम फाइनेंस के शेयर देखने को मिल रहा है। इसके शेयर में भी करीब 5 फीसदी की उछाल के साथ 146.60 रुपये प्रति शेयर पर बना हुआ है। चौथे पायदान पर ग्रेनुलस इंडिया का शेयर बना हुआ है। कंपनी के शेयर में 3.19 फीसदी की उछाल के साथ 347.25 रुपये के स्तर पर देखने को मिल रही है।

इन शेयरों ने निवेशकों का पैसा डुबाया

टॉप लुजर कंपनियों में आज वेदांता कंपनी का शेयर टॉप पर है। कंपनी के शेयर में 5.38 फीसदी यानी 12.05 रुपये गिरकर 211.95 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ट्रेंट के शेयर 2.64 फीसदी गिरकर 2094 रुपये के स्तर पर दिख रहा है वहीं गुजरात गैस का शेयर भी 8 रुपये लुढ़ककर 424 रुपये प्रति शेयर पर बना हुआ है। चौथे पायदान पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर का है। कंपनी का शेयर 1.69 फीसदी गोता लगाकर 255.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता हुआ दिख रहा है।

कल भी बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी मंगलवार (26 सितंबर) को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 65,945 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 9 अंक की गिरावट रही थी। ये 19,664 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली थी

Related Articles

Back to top button