दीवाली-छठ पर पश्चिम बंगाल में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही छोड़े जा सकेंगे,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का ऐलान
पश्चिम बंगाल में बञढ ग्रीन पटाखों को छोड़ने का भी समय होगा निर्धारित
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता ने चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर ऐलान किया है कि वे बहुत जल्द नई राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का नाम और लोगो की घोषणा भी चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद की जायेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका वकील इसके लिए काम कर रहा है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में वे सभी 117 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। कुछ सीटों पर एडजस्टमेंट होगा तो अधिकांश सीटों पर खुद किस्मत आजमायेंगे।
नवजोत सिंह सिधू से लेंगे सीधे टक्कर
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिधू जिस सीट से चुनाव लडेंगे वहीं से लड़ेंगे। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिधू और कांग्रेस मुख्यालय के बीच हुई बैठक के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
कृषि कानून को लेकर कल करेंगे अमित शाह से मुलाकात
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आज भी अपना आंदोलन चला रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 25-30 लोगों को लेकर वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
पंजाब सुरक्षा को लेकर कोई समझौैता नहीं
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि पंजाब की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इतिहास में पंजाब ने बहुत कुछ बर्दाश्त किया है। पंजाब पुलिस की तारीफ करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य पुलिस फर्स्ट क्लास फोर्स है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मजाक उड़ाते है,उन्हें बताना चाहता हूं कि मेरी बेसिक ट्रेनिंग एक सोल्जर की है। 10 सालों तक वे सेना में अपनी सेवा दी है,लिहाजा मुझे बता है कि बेसिक सुरक्षा क्या है। साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि इसके अलावा वे साढ़े नौ साल पंजाब के गृहमंत्री भी रहे है। उन्होंने कहा कि आज जो सिर्फ पिछले 1 महीने से गृहमंत्री है वे दावा करते है कि वे मुझसे ज्यादा जानते है।