केंद्र सरकार का नेट Direct Tax Collection 16.89 लाख करोड़ रुपए
चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद।

केंद्र सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन(Direct Tax Collection) चालू वित्त वर्ष-2024-25 में 15.9% बढ़कर 16.89 लाख करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में यह 14.58 लाख करोड़ रुपए रहा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा 13 जनवरी यानी सोमवार को जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने बताया कि 12 जनवरी तक 16.89 लाख करोड़ रुपए का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन हुआ है। जिसमें 7.68 लाख करोड़ रुपए का कॉर्पोरेट टैक्स (नेट ऑफ रिफंड), 8.74 लाख करोड़ रुपए का नॉन-कॉर्पोरेट टैक्स और 44,538 करोड़ रुपए का सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (नेट ऑफ रिफंड), शामिल है।
43% अधिक 3.74 लाख करोड़ रुपए रिफंड जारी किया गया
सरकार ने 12 जनवरी तक 3.74 लाख करोड़ रुपए का डायरेक्ट टैक्स रिफंड जारी किया, जो 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में 42.49% की ग्रोथ है। वहीं नॉन-कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन में एडवांस टैक्स में 21.5% की ग्रोथ हुई। कॉर्पोरेट टैक्स में सिर्फ 8% की ग्रोथ हुई है। टैक्स कलेक्शन महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सरकार को अपने फिस्कल डेफिसिट टारगेट को पूरा करने में मदद करता है। केंद्र सरकार कल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न मद में खर्च करती हैं। केंद्र ने जुलाई के बजट में वित्त वर्ष 25 के लिए 4.9% फिस्कल डेफिसिट का टारगेट तय किया है। रिफंड को एडजस्ट करने से पहले ग्रॉस बेसिस पर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12 जनवरी तक 20.64 लाख करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 19.9% की ग्रोथ थी।
चालू वित्त वर्ष में टैक्स कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बन सकता है
आंकड़ों पर गौर करे तो साल 2020-21 में केंद्र सरकार ने 9.45 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन किया था। साल 2021-22 में सरकार ने 14.12 लाख करोड़ रुपये टैक्स वसूल की थी। साल 2022-23 में मोदी सरकार ने 16.61 लाख करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे। वहीं 2023-24 में सरकार ने 18.90 लाख करोड़ रुपए कलेक्शन किए थे। जबकि चालू वित्त वर्ष के 12 जनवरी तक ही सरकार ने 16.89 लाख करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स वसूली का नया कीर्तिमान बनेगा।
ये खबर भी पढ़े…बैंकिंग सचिव 15 जनवरी को बैंक प्रमुखों के साथ बैठक (BANKS MEETING)