भारत और बांग्लादेश के बीच आज वाणिज्य सचिव स्तर की बैठक,रेलवे,पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर,बॉर्डर हाट,मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन पर चर्चा
भारत और बांग्लादेश के बीच आज सचिव स्तर की अहम बैठक देश की राजधानी दिल्ली में होगी। बैठक में भारत और बांग्लादेश के आपसी हितों,रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर,पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर,व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता पर संयुक्त अध्ययन,बॉर्डर हाट,मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन सहित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। भारत की ओर से केंद्र सरकार में वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रहमनियम और बांग्ला देश के वाणिज्य सचिव तपन कांति घोष शामिल होंगे। हाल के वर्षों में दोनों देशों के सफल प्रयास से बांग्लादेश आज भारत का छठा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बना हुआ है।
·