कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्रेन में स्लीपर क्लास में सफर,लोगों से सुनी उनकी समस्याएं
बिलासपुर से रायपुर 117 किमी करीब 2 घंटे तक ट्रेन में किया सफर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान राहुल गांधी न सिर्फ पब्लिक रैली को संबोधित किया बल्कि 117 किमी का ट्रेन सफर भी किया। गौर करने वाली बात यह है कि बिलासपुर से रायपुर तक का ट्रेन सफर राहुल गांधी ने स्लीपर क्लास में किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने यात्रियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर उनका नब्ज टटोटलना चाहते हैं। यात्रा के दौरान कुछ यात्री राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी ले रहे थे।
बिलासपुर से लौट रहे थे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार (25 सितंबर) को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के परसदा गांव में राज्य सरकार के आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया, उसके बाद वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और रायपुर जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी।
राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी किया सफर
राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पार्टी के प्रदेश प्रमुख दीपक बैज और अन्य नेता भी ट्रेन के स्लीपर क्लास से सफर किया। शेड्यूल के मुताबिक, जिस ट्रेन से राहुल गांधी रवाना हुए, उसका रायपुर पहुंचने का समय शाम 5:45 बजे का है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने राज्यभर में रेल रोको प्रदर्शन किया था।