देश का सबसे सस्ता कर्व स्मार्ट फोन Itel S 23+ 5 जी लांच, सैमसंग वीवो पोको और रेडमी जैसी कंपनियों की उड़ी नींद

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Itel ने अपना बहुप्रतीक्षित S23+ 3डी कर्वड अमोलेड स्मार्टफोन आज मार्केट में उतार दिया है। लग्जरी और कीमती स्मार्टफोन वाले तमाम फीचर से लैश इस स्मार्ट फोन के आने से सैमसंग,वीवो,ओप्पो और रेडमी की नींद उड़ चुकी है। आज अधिकांश लोग खासकर यूथ कर्व स्मार्ट फोन की दीवाने है,लेकिन कर्व स्मार्ट फोन की कीमत और अपनी जेब का साइज देखकर लोग बिना कर्व वाली स्मार्टफोन लेने को मजबूर होते है।  लेकिन अब कर्व स्मार्टफोन लेने का आपका सपना साकार होने वाला है वो भी आपके बजट पर।  Itel द्वारा आज लांच किया गया कर्व स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत ही इसकी कीमत है,कंपनी ने इसकी कीमत महज 13,999 रुपये घोषणा कर सबको चौका दिया है। इस कीमत में मिलने वाला कर्व  एमोलेड डिस्प्ले भारत का सबसे सस्ता कर्व डिस्प्ले स्मार्टफोन बन चुका है।  मौजूदा समय में Lava Agni 2 सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें कर्व डिस्प्ले दिया जाता है और इसकी कीमत 21,999 रुपये है।

आईटेल S23+ लॉन्च और कीमत

Itel S23+ कर्व स्मार्टफोन को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में 26 सितंबर को लॉन्च किया गया। सबसे हैरान करने वाली बात इसकी कीमत और इसका लग्जरियश स्पेसिफिकेशन है। ये स्मार्टफोन कुछ अफ्रीकी देशों में 120 डॉलर (लगभग 9,986 रुपये) में लॉन्च किया गया है। जबकि भारत में इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।

आईटेल S23+ की स्पेसिफिकेशन इसे यूनिक बनाता है

कंपनी के सीईओ अरिजीत तलपात्रा ने बताया कि इससे एक डिजीटल क्रांति आयेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी फेस्टिव सीजन और अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप मैच से कंपनी के स्मार्ट फोन की बिक्री बढ़ेगी।  S23+ में यूजर्स को 50MP का रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और 3D कर्व्ड डिस्प्ले है। खास बात यह है कि ये सभी स्पेसिफिकेशन्स आमतौर पर यूजर्स को 30 हजार रुपये के स्मार्टफोन्स में दिए जाते हैं लेकिन अब आपको ये सिर्फ 14 हजार रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। आईटेल एस23+ में एप्पल के डायनैमिक आइलैंड जैसा फीचर देखने को मिल सकता है जो इसे यूनीक बनाएगा क्योंकि ये अभी तक इस रेंज के किसी भी स्मार्टफोन में ऑफर नहीं किया गया है।

Itel S23+ 3डी कर्वड अमोलेड स्मार्टफोन की ये खासियत इसे खास बनाता है

  • Itel S23+ स्मार्टफोन 3D Curved AMOLED display से लैश होगा। 15 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन में देश में यह एक मात्र फोन।
  • Gen Z के स्टाइल वाला स्मार्टफोन। आमतौर पर इस सीगमेंट में कंपनियां 2.5 D ही उपलब्ध कराती है।
  • Itel S23+ स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस आइडी की सुविधा उपलब्ध है। 15000 रुपये से कम कीमत वाली स्मार्ट फोन में फिलहाल यह सुविधा नहीं है।
  • Itel S23+ अल्ट्रा स्लिक 7.9mm स्लीम बॉडी है।जिसका वजन मार्तर180 ग्राम है। इस सीगमेंट में यह सबसे हल्का स्मार्टफोन।
  • T616 Octa Core प्रोसेसर
  • 6.78 इंच फुल एचडी+ 3D AMOLED Curved 240 Hz touch Sampling rate Display
  • 16(8+8)GB RAM और 256 GB ROM यानी बड़ी मेमोरी की सुविधा और UFS 2.2 अल्ट्रा फास्ट स्टोरेज
  • 50 मेगापिक्सल AI फ्रंट कैमरा और फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 5000 mAH फास्ट चार्जिंग 18 डब्ल्यू टाइप सी चार्जिंग बैटरी
  • सोशल ट्रबो फीचर,गोरिल्ली ग्लास 5 प्रोटेक्शन
  • स्मार्टफोन में NFC सर्पोट करता है जिससे यूजर आसानी से और सुरक्षित तरीके से लेन देन कर सकता है।
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को टच के जरिए कनेक्ट करने की सुविधा

Related Articles

Back to top button