ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब , 2000 से अधिक गाड़ियों का क़ाफ़िला
केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में रोड शो के बाद नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा उनके साथ रहे। नामांकन से पहले सिंधिया ने गुना के हनुमान मंदिर में पूजा की। इसके बाद गुना से शिवपुरी के लिए उनका क़ाफ़िला प्रस्थान किया। जैसे जैसे उनकी गाड़ी बढ़ने लगी पीछे गाड़ियों का क़ाफ़िला बढ़ने लगा ,प्रत्येक कुछ सौ मीटर पर स्वागत के लिए समर्थक खड़े रहे । सैंकड़ों की भीड़ कुछ ही देर में हज़ारों में तब्दील हो गई । इसके बाद काफिले के साथ नामांकन करने गुना से शिवपुरी पहुंचे। रास्ते में उनका फूल-मालाओं से जगह-जगह पर स्वागत किया गया। गुना सीट से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है। इस सीट से कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रोफाइल
नाम-ज्योतिरादित्य सिंधिया
उम्र-53 वर्ष(1 जनवरी 1971)
शिक्षा-एमबीए,स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
प्रोफाइल-वर्ष 2001 में पिता माधवराव सिंधिया के निधन के बाद राजनीति में कदम रखा।चार बार सांसद चुने गए।यूपीए के मनमोहन सिंह की सरकार में उद्योग राज्यमंत्री रहे। वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए। 2020 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। भाजपा ने भी उन्हें सम्मान मिला और राज्यसभा भेजा और केंद्रीय मंत्री भी बनाया।