टेक्सटाइल में जीएसटी बढ़ाने का फैसला वापस,अब 5 फीसदी ही लगेगा जीएसटी
46 वां जीएसटी परिषद की आपातकालीन बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टेक्सटाइल में जीएसटी दर बढ़ाने के फैसले को वापस लिया गया है। अब टेक्सटाइल में 5 फीसदी ही लगेगा जीएसटी। 1 जनवरी 2022 से 12 फीसदी लगना था जीएसटी। इससे पहले सितंबर में लखनऊ में आयोजित जीएसटी कौंसिल की बैठक में टेक्सटाइल सहित कई वस्तुओं में जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला लिया गया था। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि गुजरात के वित्त मंत्री ने टेक्सटाइल में बढ़ाये गए जीएसटी फैसले की समीक्षा के लिए निवेदन किया था।