284 शहरों के लिए 808 FM चैनलों का ई-ऑक्शन बहुत जल्द-सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

समय बदला,तकनीक बदली यहीं नहीं सूचना प्राप्त करने और मनोरंजन के माध्यम और फ्लेवर बदल गए लेकिन रेडियो और उसकी महत्ता आज भी काफी हद तक बरकरार है। चाहे पढ़ते हुए,खाना बनाते हुए या काम करते हुए या फिर गाड़ी चलाते हुए अधिकांश लोगों में एफ रेडियो की दीवानगी देखी जा सकती है। एफ रेडियो की बढ़ती लोकप्रियता और मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने 808 एफएम रेडियो का ऑनलाईन नीलामी करने की घोषणा की है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार देश के 284 शहरों के लिए 808 एफएम रेडियो स्टेशनों का बहुत जल्द ई-नीलामी करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे रेडियो कम्यूनिकेशन का फूटप्रिंट बढ़ाने में मदद मिलेगी।
NEW DELHI, INDIA ? AUGUST 11 : Anurag Thakur, Member of Parliament from Hamirpur Constituency in Himachal Pradesh. (Photo by Jyoti Kapoor/India Today Group/Getty Images)
एफएम रेडियो लाइसेंसिंग नियम को सरल बनाया गया

रिजनल कम्यूनिटी रेडियो सम्मेलन(नोर्थ) को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेडियो स्टेशन खासकर कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन को ऑपरेट करने संबंधी लाइसेंस लेने के लिए केंद्र सरकार ने नियमों में काफी उदारता दिखाई और नियमों को सरल बनाया। लाइसेंस लेने संबंधी कई कंपलायंस को घटाया गया। आपको बता दे कि फिलहाल देश के 26 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के 113 शहरों में 388 एफ रेडियो स्टेशन लोगों को सूचना और मनोरंजन परोस रहे हैं।

Related Articles

Back to top button