भूकंप से फिर थर्राया दिल्ली-एनसीआर, रिक्टर स्केल में 3.1 थी तीव्रता
भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद रहा
दिल्ली-NCR में रविवार दोपहर 4 बजकर16 मिनट और 18 सेकेण्ड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद रहा। हालांकि रविवार होने की वजह से दिल्ली एनसीआर की अधिकांश ऑफिसेज बंद थे,लोग अपना विकेंड परिवार के साथ मना रहे थे। लेकिन झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की कंपन को एनसीआर के फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए। गनीमत यह रही कि कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई।
भूकंप आने का ये है कारण?