Share Market में उतार-चढ़ाव जारी,सेंसेक्स 80,062 निफ्टी 24,399 पर

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट हैं।

शेयर बाजार में आज यानी 24 अक्टूबर को भी शेयर बाजार(Share Market) में उतार-चढ़ाव जारी है। सेंसेक्स 0.02 अंक की गिरावट के साथ 80,062.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 36 अंक की गिरावट के साथ ये 24,399.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। वहीं FMCG और IT शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बाजार में निफ्टी 0.12 फीसदी यानी 29.8 अंक की बढ़त के साथ 24,465.3 और सेंसेक्स 0.14 फीसदी यानी 111.36 अंक की तेजी के साथ 80,193.34 के स्तर पर कारोबार करना शुरू किया है।

इन कंपनियों के शेयर तेजी पर

Syngene International के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर में 5.40 फीसदी यानी कि 45.15 अंक की उछाल के साथ 882 पर कारोबार कर रहा है। REC के शेयर भी आज 3.81 फीसदी की बढ़त के साथ 524.75 अंक पर कारोबार कर रहा है। नवीन फ्लोरिन के शेयर में 3.40 फीसदी की तेजी के साथ 3423.15 पर कारोबार कर रहा है। वहीं पावर फाइनेंस के शेयर 3.19 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 452.35 कारोबार कर रहा है।

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

HUL के शेयर 7.15 फीसदी की गिरावट के साथ 2469.10 पर कारोबार कर रहा है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर भी 6.74 फीसदी की गिरावट के साथ 3451.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं डॉ लाल पैथ लैब के शेयर 6 फीसदी लुढ़ककर 3.059.40 पर कारोबार कर रहा है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 4.62 फीसदी टूटकर 1,636.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार रहा

जहां  भारतीय शेयर बाजार(Share Market) कभी लाल तो कभी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है वहीं एशियाई शेयर बाजार(Share Market) में जापान के निक्‍केई में 0.13% की बढ़त है। वहीं कोरिया के कोस्पी में 0.09% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.50% की तेजी देखने को मिल रही है। 23 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.96% गिरकर 42,514 पर और S&P 500 0.92% गिरकर 5,797 पर बंद हुआ। नैस्डैक 1.60% गिरकर 18,276 पर बंद हुआ।

कल भी उठा-पटक के बीच शेयर बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 23 अक्टूबर को शेयर बाजार(Share Market) में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 138 अंक की गिरावट साथ 80,081 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 36 अंक की गिरावट रही, ये 24,435 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये खबर भी पढ़े…  एयर इंडिया(Air India) 27 अक्टूबर से रोजाना बंगलुरु-लंदन-बंगलुरु की फ्लाइट

Related Articles

Back to top button