नए शिखर पर पहुंचा सोना-चांदी,10 ग्राम सोना 71,279 रुपये

वर्ष 2024 में अब तक सोना 7,977 रुपये हुआ महंगा,चांदी का भाव चढ़कर 81,496 रुपये हुआ

सोना लगातार रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। 8 अप्रैल को सोना ने नए शिखर को छुआ। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक,10 ग्राम सोना 1397 रुपए महंगा होकर 71,279 रुपए का हो गया। चांदी भी नया रिकॉर्ड बनाते हुए 800 रुपये उछाल के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 7 अप्रैल को चांदी का भाव 79,096 रुपये प्रति किलो पर था। इससे पहले 4 अप्रैल को चांदी ने 79,337 रुपये का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था।

1 जनवरी से 7,977 रुपये बढ़े सोने के दाम

इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से करीब सिर्फ 3 महीनों में सोने के दाम में 7,977 रुपये का इजाफा हो चुका है।1 जनवरी को सोना 63,302 रुपये पर था। वहीं सिर्फ मार्च महीने के आंकड़ों पर गौर करे तो सोना ने निवेशकों को 4 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का मुनाफा दिया है। 1 मार्च को सोना 62,592 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का भाव था जो 31 मार्च को बढ़कर 67,252 रुपये तक जा पहुंचा था। वहीं 1 मार्च को चांदी 67252 रुपये प्रति किलो था जो 31 मार्च को बढ़कर 74,127 रुपये तक पहुंच गया था।

8 अप्रैल को सोने का भाव

  • Fine Gold (999):₹ 7128
  • 22 KT:    ₹ 6957
  • 20 KT:    ₹ 6344
  • 18 KT:    ₹ 5774
  • 14 KT:    ₹ 4598

सोना 85 हजार और चांदी 1 लाख रुपये तक पहुंच सकता है

जानकारों के मुताबिक सोने-चांदी के भाव इसी गति से बढ़ते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब सोने के भाव 85 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 1 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर को छू जाएगा।

Related Articles

Back to top button