ऑल टाइम हाई पर सोने का भाव(Gold Price),10 ग्राम सोना 78,251 रुपये
चांदी भी 381 रुपये बढ़कर 97,635 रुपये प्रति किलो। दिसंबर तक सोने का भाव 80,000 रुपये पार संभव
सोने के भाव(Gold Price) में लगातार तेजी बनी हुई है। मंगलवार यानी 22 अक्टूबर को सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 37 रुपये महंगा होकर 78,251 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 381 रुपए की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 97,635 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है। इससे एक दिन पहले चांदी 97,254 रुपए पर थी।
सोने-चांदी के भाव बढ़ने के ये कारण हैं
एक तरफ इजराइल का फिलिस्तीन,ईरान और लेबनान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन वहीं दूसरी तरफ रुस और यूक्रेन के बीच जारी जंग। बढ़ती जियो पॉलिटिकली तनाव की वजह से सोने के भाव(Gold Price) लगातार रिकॉर्ड बना रहा हैं। ऐसे उथल-पुथल के माहौल में निवेशक सोने में निवेश करना सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं। इसके अलावा दीवाली और धनतेरस त्योहारों में सोने-चांदी की खरीद बहुत शुभ माना जाता है। लोग इस सीजन में लोग जमकर खरीदारी करते है। त्योहारी सीजन के बाद शादी के सीजन आने वाले हैं। लोग इसलिए भी सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती भी सोने के भाव(Gold Price) में उछाल का एक कारण माना जा रहा है।
दिल्ली-मुंबई सहित 3 महानगरों में सोने की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत(Gold Price) 73,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,790 रुपए है। आर्थिक राजधानी मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत(Gold Price) 73,000 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,640 रुपए है। वहीं कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,000 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 79,640 रुपए है। जबकि चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,000 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,640 रुपए है।
MCX पर सोने के भाव 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम
ऑल इंडिया सर्राफा बाजार के मुताबिक एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 350 रुपये चढ़कर रिकॉर्ड 81,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 80,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 80,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव 1500 रुपये चढ़कर 1.01 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। गुरुवार को चांदी 93,500 रुपये के स्तर पर था। जबकि सोमवार को चांदी का भाव 99,500 रुपये प्रति किलो ग्राम पर था। जानकारों का मानना है कि चांदी की कीमतों में लगातार 5 वें दिन का उछाल मौजूदा तेजी औद्योगिक मांग बढ़ने के कारण आई है। सेमीकंडक्टर, बैटरी निर्माण और आभूषण निर्माण के क्षेत्र में मांग बढ़ने से कीमतों में उछाल आया है।
ये खबर भी पढ़े….जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने 19 अक्टूबर को मंजूरी दे दी