एचडीएफसी बैंक बनी देश की दूसरी सबसे अधिक कैपिटल वैल्यू वाली कंपनी

मार्केट कैपेटिलाइजेशन के मामले में एचडीएफसी बैंक दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। एचडीएफसी बैंक ने टाटा कंसलटेसी सर्विसेज को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक के साथ हालिया मर्जर के बाद मार्केट कैप बढ़कर 12,72,718.60 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि टीसीएस का मार्केट कैप 12,66,891.65 करोड़ रुपये है यानी कि एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 5,826.95 करोड़ रुपये अधिक। शेयरबाजार के कारोबार में देखा गया कि बीएसई पर एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.22 फीसदी चढ़कर 1688.50 रुपये पर बंद हुआ। जबकि कारोबारी दिन में इसमें 0.36 फीसदी का उछाल देखा गया यानी प्रति शेयर 1,690.95 रुपया। जबकि टीसीएस के शेयर में बिकवाली देखी गई और 0.25 फीसदी गिरकर 3462.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में टीसीएस का शेयर 1 फीसदी तक गिर कर 3436 रुपये तक पहुंच गया था।

1 जुलाई को हुआ था मर्जर

एचडीएफ बैंक अपने पैरेंट एचडीएफसी के साथ 1 जुलाई को मर्ज हुआ था। 40 बिलियन डॉलर का यह मर्जर भारतीय कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा मर्जर हैं। आपको बता दे कि देश का सबसे अधिक वैल्यू वाला कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है जिसका मार्केट कैप वैल्यूशन 17,72,455.70 करोड़ रुपये है। रिलायंस के बाद शीर्ष पांच बडी मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में एडीएफसी और टीसीएस के बाद आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 6,96,538.85 करोड़ रुपये है जबकि हिंदूस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 6,34,941.79 करोड़ रुपये है।

बैंक के लिहाज से देश में एचडीएफसी बैंक का मार्केट वैल्यू सबसे अधिक है

उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यूएशन है। वहीं देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई का मार्केट वैल्यूएशन 5,44,356.70 करोड़ रुपये हैं। 30 शेयर बीएसई सेंसेक्स आज 0.71 फीसदी यानी 474.46 अंक चढ़कर ऑल टाईम हाई क्लोजिंग 67,571 अंक रहा। जबकि आज के कारोबार में शेयर बाजार 0.77 फीसदी यानी 521.73 अंक चढ़कर अबतक का सबसे ऊंंचा 67,619.17 अंक तक पहुंच गया था।

Related Articles

Back to top button