हिजबुल्लाह का इजराइल पर हमला,300 से अधिक रॉकेट और ड्रोन से हमला
11 मिलिट्री बेस को बनाया निशाना,इजराइल में 48 घंटों का आपातकाल घोषित
लेबनान से संचालित हिजबुल्लाह संगठन ने रविवार यानी 25 अगस्त को इजराइल पर 320 मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया है। मीडिया संस्था अलजजीरा के मुताबिक ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार को उसने इजराइल के 11 सैन्य ठिकानों पर 320 कत्यूशा रॉकेट फायर किए। हिजबुल्लाह ने यह हमला अपने टॉप कमांडर फुआद शुक्र की मौत का बदला लेने के लिए किया। दरअसल, इजराइल ने 30 जुलाई को बेरूत में एक एयरस्ट्राइक कर हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को मार गिराया था।
इजराइल में 48 घंटों का आपातकाल घोषित,इजराइल सरकार ने कैबिनेट बैठक बुलाई
हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने 48 घंटों के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी। इजराइल की राजधानी तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट को बंद करते हुए आने-जाने वाली सभी हवाई उड़ानों को 90 मिनट के लिए रोक दिया गया। हालांकि, बाद में हवाई सेवाएं वापस शुरू कर दी गईं।
इजराइल ने की जवाबी कार्रवाई,हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स पर जवाबी हमला
हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल ने लेबनान में उसके ठिकाने पर जवाबी कार्रवाई की है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने 100 फाइटर जेट्स से हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स पर अटैक किया। जब हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमला किया उस समय अमेरिका में रात थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रातभर से हालातों पर नजर बनाए रखे हुए हैं। बाइडेन ने नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ मीटिंग की है। वहीं, व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा है कि अमेरिका, इजराइल को सुरक्षित रखने में उनकी मदद करता रहेगा।