ईरान-इजरायल युद्ध: क्या कल शेयर बाजार में हो सकता है बड़ा उठा-पटक, जानिए क्या हो सकता है
ईरान-इजरायल तनाव के बीच निवेशकों की चिंताए बढ़ सकती है। ग्लोबल इक्विटी मार्केट सहित भारतीय शेयर बाजार में भी इसका असर देखा जा सकता है।
ईरान के अचानक इजरायल के कई ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से अटैक करने से कई आशंकाएं पैदा हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि महंगाई बढ़ सकता है। साथ ही कुछ देशों के लिए आयात-निर्यात का गणित बिगड़ सकता है। खासकर कच्चे तेल के दाम पर काफी असर देखने को मिल सकता है। आशंका ये भी जताई जा रही है कि ग्लोबल इक्विटी मार्केट के साथ साथ भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मामलों से जुड़े जानकारों की माने तो ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच ग्लोबल और डॉमेस्टिक इंवेस्टर की चिंताएं बढ़ना लाजिमी है। ऐसे में जब कल यानी सोमवार को शेयर मार्केट खुलेगा तो ग्लोबल इक्विटी मार्केट के साथ भारत के शेयर बाजार में भी घबराहट और अस्थिरिता बढ़ सकती है।
शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
अमेरिका में महंगाई का आंकड़ा उम्मीद से ज्यादा आने के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला था। सेंसेक्स करीब 800 अंक लुढ़क गया था जबकि निफ्टी में भी 234 अंकों की गिरावट देखने को मिला था। 15 से 19 अप्रैल के कारोबारी सप्ताह में कई महत्त्वपूर्ण आंकड़े जारी होंगे। भारत के डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति डेटा और विनिर्माण डेटा जारी होगा तो वैश्विक स्तर पर चीन का जीडीपी विकास दर,अमेरिकी विनिर्माण उत्पादन और अमेरिका के प्रारंभिक दावा से जुड़े आंकड़े जारी होंगे। स्वाभाविक है कि इन आंकड़ों का असर शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है।