पैर से गेंदबाजी और गर्दन से बैटिंग करने वाले इस क्रिकेटर के मुरीद हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उद्योगपति गौतम अडानी
गौतम अडानी ने इस क्रिकेटर को लेकर कहा-आपका संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा है
क्रिकेट के प्रति असामान्य समर्पण और जूनून ने जम्मू कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन (Aamir Hussain) को काफी लोकप्रिय बना दिया है। यहां तक कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी इस खिलाड़ी के फैन हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि मुझे आशा है कि मैं उनसे जल्द मिलूंगा। आमिर हुसैन चर्चा का विषय इसलिए हैं क्योंकि वह पैर से गेंदबाजी और गर्दन से बल्लेबाजी करते हैं। तेंदुलकर ने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा,” आमिर ने अनुचित को उचित कर के दिखाया। ये वीडियो मुझे छू सा गया है। इससे दिख रह रहा है कि उन्हें खेल के प्रति कितना जुनून और प्यार है। मैं आशा करता हूं कि मैं उनसे एक दिन जरूर मिलूंगा और उनके नाम की एक जर्सी लूंगा। लाखों लोगों को खेल के प्रति प्रेरणा देने के लिए बहुत शुभकामनाएं।
दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने इस क्रिकेटर के लिए की ये बड़ी घोषणा
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आमिर हुसैन लोन को हर संभव मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा कि इस क्रिकेटर के यूनिक जर्नी के समर्थन में अडानी फाउंडेशन हर संभव मदद करेगा। उन्होंने कहा,” हम आपकी हिम्मत,खेल के प्रति निष्ठा और विपरित परिस्थिति में भी ना हार मानने वाले जज्बे को नमन करते है। अडानी फाउंडेशन आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा। आपका संघर्ष,हम सभी के लिए प्रेरणा है।”
बता दें कि जम्मू कश्मीर के बेजबहारा गांव से आने वाले आमिर हुसैन लोन ने अपने दोनों हाथ पिता के मील में गंवा दिए थे। उस समय उनकी उम्र महज 8 साल थी। न्यूज एजेंसी एएनआई से आमिर हुसैन ने कहा कि वह अपने काम के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। इस दुर्घटना के बाद किसी ने उनकी मदद नहीं की थी। यहां तक की सरकार ने भी नहीं। लेकिन उनका परिवार हमेशा उनके साथ थी। आमिर ने इस घटना के बाद क्रिकेट खेलनी शुरू की और 2013 में उन्होंने पैरा क्रिकेट खेलना शुरू किया। हुसैन ने आगे कहा कि वे दिल्ली में साल 2013 में नेशनल खेले। इसके बाद 2018 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेला। इसके बाद उन्होंने नेपाल, शारजाह और दुबई में क्रिकेट खेला। साथ ही लोनी ने कहा कि उसे खेलते देख सभी लोग हैरान हो जाते थे।