Maharashtra में फिर NDA की वापसी,भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय
महायुति गठबंधन 225 से ज्यादा सीटों पर जीत या आगे
महाराष्ट्र(Maharashtra) की सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं। महायुति गठबंधन 225 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय है। रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर रही है,पार्टी 133 सीटों पर जीत या आगे चल रही हैं। शिवसेना शिंदे 56 सीटों पर जीत या आगे चल रही हैं। एनसीपी अजीत पवार 41 सीटों पर जीत या आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (MVA) करीब 50 सीटों पर जीत या आगे चल रही है। रुझानों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। कांग्रेस पार्टी को 27 सीटों का नुकसान होता हुआ दिख रहा है। वहीं एनसीपी शरद पवार को 3 सीटों का नुकसान होता हुआ दिख रहा है।
कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र(Maharashtra) विधानसभा चुनाव के रूझानों को देखते हुए महायुति गठबंधन का सरकार बनना तय हो चुका है। प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा,अब इस पर मंथन और चर्चा शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीनों पार्टी मिलकर तय करेंगी कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के साथ शिंदे और अजीत पवार की बैठक और चर्चा के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। हालांकि अगला मुख्यमंत्री की रेस में एकनाथ शिंदे,देवेंद्र फडणवीस,अजीत पवार और भाजपा महासचिव और रुपया बांटने के आरोप से लाइम लाइट में आए विनोद तावड़े भी शामिल हैं। इससे पहले फडणवीस ने सोशल मीडिया पर लिखा था- एक हैं तो सेफ हैं। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुई थी
महाराष्ट्र(Maharashtra) विधानसभा की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण मे 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले इस बार 4 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 2019 में 61.4 प्रतिशत वोट पड़े थे। जबकि इस बार 65.11 प्रतिशत वोटिंग हुई।