अब ये 4 NBFCs नहीं दे पाएंगे लोन,RBI ने लगाया प्रतिबंध

आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, DMI फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और नवी फिनसर्व लिमिटेड पर नियमों के उल्लघंन का आरोप हैं।

जरुरतमंद लोगों को लोन देकर आर्थिक सबल बनाना देश के हर एक बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों की पहली प्राथमिकता होती है। लेकिन अगर यही NBFCs नियमों को ताक पर रख कर कारोबार करने लगती है तो RBI इन पर सख्त कदम उठाती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 4 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) को लोन सैंक्शन और डिस्बर्सल (वितरण) करने से रोक दिया है। नियम से ज्यादा ब्याज बसूलने के कारण RBI ने आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, DMI फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और नवी फिनसर्व लिमिटेड के खिलाफ कदम उठाया है।  RBI ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका यह निर्णय 21 अक्टूबर के कारोबारी दिन के अंत से प्रभावी होगा। हालांकि, ये प्रतिबंध इन कंपनियों को अपने मौजूदा कस्टमर्स को सर्विस प्रोवाइड करने, दिशा-निर्देशों के अनुसार वसूली और रिकवरी करने से नहीं रोकते हैं।

ब्याज ज्यादा लेने के अलावा कई नियमों की भी धज्जियां उठाई

इन कंपनियों के वेटेड एवरेज लेंडिंग रेट (WALR) और फंड के कॉस्ट पर ब्याज का पेमेंट ज्यादा था, जो RBI के नियमों के तहत सही नहीं है। इसी कारण से RBI ने इनके बिजनेस पर रोक लगाई है। इसके साथ ही इन नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां को कई अन्य नियमों का भी पालन करते हुए नहीं पाया है। RBI ने कहा, पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग माध्यम से छोटे वैल्यू वाले लोन में पारदर्शिता बरतने को कहा गया था। बावजूद इसके इन कंपनियों ने अनुचित और गलत प्रैक्टिस अपनाया है। इससे पहले 9 अक्टूबर 2024 को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने बयान में कहा था कि हम कुछ NBFCs के कामकाज पर नजर रखे हुए हैं और वो कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।

RBI Governor

इन चारों कंपनियों के खिलाफ ऐसे हट सकता है प्रतिबंध

RBI ने कहा, इन प्रतिबंधों की समीक्षा तब की जाएगी जब कंपनियों से यह पुष्टि मिलेगी कि उन्होंने नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी सुधार किए हैं। खास तौर पर इन कदमों में उनकी प्राइजिंग पॉलिसी, रिस्क मैनेजमेंट प्रोसेस, कस्टमर सर्विस और प्रॉब्लम सॉल्विंग मेथड को शामिल किया जाएगा। ताकि, यह सुनिश्चित हो सके कि RBI के नियमों का सही से पालन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़े….सोना के दाम (Gold Price) ऑल टाइम हाई पर,10ग्राम सोना 76,810 रुपये

Related Articles

Back to top button